गडकरी ने ‘बेकार वस्तुओं को धन में बदलने’ का किया आह्वान

इंडिया हेल्थ एंड वेल्थनई दिल्ली| इंडिया हेल्थ एंड वेल्थ के तीसरे संस्करण तथा पुरस्कार वितरण समारोह का शुभारंभ गुरुवार को दिल्ली में हुआ। इसमें मंत्रियों, फिल्मी कलाकारों, चिकित्सकों, उद्योग क्षेत्र के अग्रणी हस्तियों तथा गैर सरकारी संगठनों के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया। केन्द्रीय पथ परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने अपने मुख्य भाषणमें हवा, पानी और भोजन की गिरती गुणवत्ता तथा हमारे स्वास्थ्य पर पड़ने वाले उनके दुष्प्रभावों की गंभीर समस्याओं की ओर ध्यान खींचते हुए चीजों को बेहतर बनाने के लिए ठोस समाधान विकसित किए जाने का आह्वान किया।

इंडिया हेल्थ एंड वेल्थ

उन्होंने कहा, “ज्यादा जरूरी यह है कि उपचारात्मक स्वास्थ्य से कहीं अधिक हम निवारक स्वास्थ्य पर अपना ध्यान केन्द्रित करें। दिल्ली की हवा को साफ बनाने के लिए हम पूर्वी और पश्चिमी बाईपास का विकास कर रहे हैं जो 15000 करोड़ रुपए की लागत से मात्र 400 दिनों में बन कर तैयार होंगे और इनका उद्घाटन 15 अगस्त, 2017 से पहले हो जाएगा और इसके कारण दिल्ली में हवा में मौजूद प्रदूषण के स्तर में 50 फीसदी की कमी आएगी। उन्होंने कहा कि पंजाब, हरियाणा राजस्थान और जम्मू-कश्मीर जाने वाले वाहनों को दिल्ली से होकर गुजरने की जरूरत नहीं पड़ेगी।”

स्वच्छता के मुद्दे पर केन्द्रीय मंत्री ने कहा, “स्वच्छता के लिए केवल एक ही रास्ता है कि कचरे को धन में परिवर्तित किया जाए।” उन्होंने इसके बारे विस्तार से बताते हुए कहा, “हम इस काम को बड़े पैमाने पर कर रहे हैं। हम कचरे की रीसाइक्लिंग रहे हैं। हम रिसाइकिल किए हुए पानी का इस्तेमाल विद्युत परियोजनाओं में भी कर रहे हैं। इस तरह से हम बहुमूल्य संसाधनों को बचा रहे हैं और अपने नागरिकों को बेहतर जीवन स्तर प्रदान कर रहे हैं।”

इस अवसर पर अभिनेता नाना पाटेकर भी उपस्थित थे। ग्रामीण जीवन की सादगी के प्रतिपादक – नाना पाटेकर ने एक सरल समाधान पेश करते हुए कहा, “स्वस्थ भविष्य के लिए, हमें शहरों के भौतिकवाद से दूर जाकर रहने की जरूरत है।” उन्होंने आह्वान किया, “खुल के सांस लेना सीखो और अन्य लोगों के ओंठों पर मुस्कुराहट की सराहना करना सीखो।”

LIVE TV