अगले साल होगी 91वें ऑस्कर समारोह की धूम, आ गई डेट

लॉस एंजिलिस। ‘मोशन पिक्चर्स आर्ट एंड साइंस अकादमी’ ने 2019 में होने वाले 91वें ऑस्कर पुरस्कारों की तिथि 24 फरवरी तय की है। समाचार वेबसाइट ‘हॉलीवुड रिपोर्टर डॉट कॉम’ के अनुसार, इस साल फरवरी में शीत ओलंपिक का समापन समारोह होने के कारण मार्च के पहले रविवार को आयोजित किया गया ऑस्कर पुरस्कार अगले साल से अपने परंपरागत समय फरवरी माह के अंत में आयोजित होगा।

91वें ऑस्कर

अकादमी पुरस्कारों का आधिकारिक सत्र इस साल 18 नवंबर से शुरू होगा। उसी समय वार्षिक गवर्नर्स अवार्ड समारोह होता है।

नामांकन के लिए मतदान सात जनवरी से 14 फरवरी तक चलेंगे।

वर्ष 2019 में नामांकनों की घोषणा 22 जनवरी को होगी। इस साल नामांकनों की घोषणा 23 जनवरी को हुई थी।

वर्ष 2019 में अंतिम मतदान इस साल के अंतिम मतदान के समय से एक सप्ताह पहले 12 से 19 फरवरी तक चलेगा।

यह भी पढ़ें: एक बार फिर पिता बने ड्वेन जॉनसन, शेयर की इमोशनल पोस्ट

यह भी पढ़ें: #DuttTeaser: देवियों और सज्‍जनों…कुर्सी की पेटी बांध लीजिए, संजू आ गया है

अकादमी के वार्षिक ‘ऑस्कर नामितों का औपचारिक भोज’ चार फरवरी को होगा तथा इसका विज्ञान व तकनीकी पुरस्कार अर्पण नौ फरवरी को होगा।

भारत में पुरस्कार समारोह का प्रसारण स्टार मूवीज और स्टार मूवीज एचडी पर होगा।

 

LIVE TV