युवक मंगल दल ने लगाया डोरियां ग्राम पंचायत में जनचौपाल

download (32)एजेन्सी/सोनभद्र। नगवां विकास खण्ड के डोरियां ग्राम पंचायत में युवक मंगल दल के संरक्षक सुशील उपाध्याय व जिलाध्यक्ष सौरभकांत पति तिवारी की अध्यक्षता में जन चौपाल का आयोजन किया गया। सर्व प्रथम केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा चलायी जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी बारी बारी से ग्रामीणों को दी गयी। लोगों को समाजवादी पंेशन योजना, लोहिया आवास, 108, 102 एम्बुलेंस सेवा, वृद्धा, विधवा व विकलांग पेंशन की जानकारी देने के साथ इनकी समीक्षा भी की गयी। अतिथि द्वय को लोगों ने बिजली सड़क व सफाई कार्य के बारे में बताया गया व शिकाय भी अतिथियों के समक्ष की गयी। जिसकी संरक्षक द्वारा समस्या दूर करवाने के लिए अति शीघ्र जिलाधिकारी से मिलकर शिकायत की जायेगी और निवारण कराया जायेगा। समस्याओं में सुभागी देवी, बालदेव, रामस्वरूप, चम्पा देवी आदि वृद्ध महिलाओं ने वृद्धा पेंशन न मिलने की शिकायत की व रामस्वरूप, राममूरत आदि ने इंदिरा आवास का सिर्फ आधा पैसा मिलने की शिकायत की जिसको जिलाध्यक्ष ने शीघ्र निस्तारण कराने का भरोसा दिया। चौपाल को संबोधित करते हुए संरक्षक श्री उपाध्याय ने कहा कि ग्रामीणों को अपने हक के लिए जागरूक होकर आगे आना होगा। यदि कोई अधिकारी, कर्मचारी या प्रतिनिधि सरकारी योजनाओं के एवज में शुल्क की मांग करता है तो विरोध के साथ सीधे उनकी शिकायत जिलाधिकारी से करें। कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि सभी ग्राम पंचायतों के अध्यक्ष हर पन्द्रह दिन पर एक बैठक कर गांव की समस्याओं को प्रमुखता से रखे और हल कराकर योगदान दें। ग्रामीणों को कम बिजली मिलने की शिकायत पर अध्यक्ष ने कहा कि मुख्यमंत्री के आदेश के बावजूद भी ग्रामीण क्षेत्रों में अंधाधुंध बिजली कटौती की जा रही है। उनके आदेश को दर किनार कर मनामानी करने वाले बिजली विभाग के अधिकारियों के करतूत की शीघ्र ही पत्र द्वारा मुख्यमंत्री से शिकायत की जायेगी। जिला उपाध्यक्ष रजनीश पाण्डेय ने कहा कि कार्यकर्ता व ग्रामीण मानवीय संवेदना का परिचय देते हुए अपने घरों व छतों पर दाना पानी अवश्य रखें और घर के आस पास स्वच्छता जरूर रखें। विस अध्यक्ष सत्य नारायण ने कहा कि जल्द ही संबंधित अधिकारियों से मिलकर ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान कराया जायेगा। कार्यक्रम का संचालन अमरनाथ पटेल ने किया। ग्राम प्रधान चन्दन प्रसाद ने सबका धन्यवाद ज्ञापन किया। इस मौके पर क्षेत्र पंचायत सदस्य अजय कुमार पटेल, ब्लाक अध्यक्ष सुनील शुक्ल, परमानन्द, धीरेन्द्र, सुरेश कुमार, अवधेश, राममूरत, चम्पा देवी, सुभागी, अकली देवी, महेसिया देवी, प्रशांत, राम नारायण, सुदीप गुप्ता आदि लोग मौजूद रहे।

LIVE TV