84 डॉक्टर्स ने 28 दिन में खाया 50 लाख का खाना, शासन ने बिल चुकाने से किया इंकार

कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के बीच जहां प्रत्येक वर्ग का व्यक्ति काफी परेशान है वहीं यूपी से इस बीच एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यूपी के अलीगढ़ स्थित क्वारनटीन सेंटर में 28 दिनों में 84 डॉक्टर्स ने 50 लाख रुपये का खाना खा लिया। यह बिल देख अपर मुख्य चिकित्सा डॉ. रजनीश दुबे भी हैरान रह गये। इसी के साथ उन्होंने शासन का हवाला देते हुए बिल चुकाने से इंकार कर दिया।

होटल संचालकों का कहना है कि बिजली के बिल से लेकर स्टॉफ को रेगुलर सैलरी देने तक वह सभी काम कर रहे हैं। वहीं जिला प्रशासन की ओर से शहर के चार होटल खुलवाए गये थे। इनमें डॉक्टर्स को क्वरनटीन किया गया था। शहर के चारों होटल में 28 दिन के लिए 84 डॉक्टर्स को रोका गया था। लेकिन मार्च से लेकर अभी तक जिला प्रशासन ने किसी का भी बकाया नहीं दिया है।

LIVE TV