
हमीरपुर। वहशियत और दरिंदगी आज के दौर में इतनी आम हो गयी है कि लोग इंसानियत नाम का लफ्ज जैसे भूल ही गए हैं। यूपी के हमीरपुर इलाके में रेप का एक मामला सामने आया है। आपको जानकार हैरानी होगी कि इस मामले में आरोपी ने एक 80 साल की महिला को शिकार बनाया।
80 साल की महिला से रेप
बता दें यह वृद्ध महिला भीख मांग कर अपना गुजर-बसर करती है। ये महिला अपनी बहू के साथ रहती है।
ख़बरों के मुताबिक़ बीती रात ये वृद्ध महिला घर के बरामदे में सो रही थी। अचानक स्थानीय युवक बाबू निषाद वहां आ पहुंचा और वृद्ध महिला के साथ रेप किया।
शोर-शराबे की आवाज सुनकर सभी पड़ोसी वहां जमा हो गए। लोग वहां आते, उससे पहले ही आरोपी वृद्ध महिला को मुंह खोलने पर जान से मारने की धमकी देकर भाग गया।
मामले की भनक लगने पर लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।