तेलंगाना में छत्तीसगढ़ सीमा के पास मुठभेड़, 8 नक्सली हुए ढेर

तेलंगाना केहैदराबाद। तेलंगाना के भद्रादी कोठागुडेम में हाल में बने वाम इकाई के समूह और पुलिस के बीच हुई गोलीबारी में गुरुवार को आठ नक्सली ढेर हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। यह घटना छत्तीसगढ़ से सटे जिले के तेकुलपल्ली जंगल में हुई। मारे गए चरमपंथी भाकपा माले चन्द्र पुल्लारेड्डी बाटा समूह के सदस्य थे। इसकी स्थापना भाकपा माले जन शक्ति समूह से जुड़े कुछ नक्सलियों ने इस वर्ष जुलाई में की।

यह भी पढ़ें:- सुप्रीम कोर्ट : आधार पर राहत को लेकर शुक्रवार को आएगा फैसला

जंगलों में पुलिस द्वारा एक तलाशी अभियान के दौरान गोलीबारी हुई। एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि उग्रवादियों की उपस्थिति के बारे में मिली गुप्त सूचना के बाद तलाशी अभियान शुरू किया गया। भद्रादी कोठागुडेम के पुलिस अधीक्षक अंबर किशोर झा ने कहा कि यह समूह ठेकेदारों और स्थानीय व्यापारियों से जबरन वसूली कर रहे थे।

पुलिस अधिकारी ने कहा कि जब आत्मसमर्पण करने के लिए कहा गया तो नक्सलियों ने गोलीबारी शुरू कर दी। पुलिस को जवाबी कार्रवाई करनी पड़ी जिसमें आठ नक्सली मारे गए। इस घटना में कोई पुलिसकर्मी घायल नहीं हुआ।

पुलिस ने एसएलआर और दो 8 एमएम राइफल समेत पांच हथियार बरामद किए। वर्ष 2014 में तेलंगाना के गठन के बाद से पुलिस और नक्सलियों के बीच यह पहली बड़ी गोलीबारी है।

यह भी पढ़ें:- EC की कार्यशैली पर विपक्ष ने उठाया सवाल, संवैधानिक जनादेश कायम रखने में बताया विफल

पुलिस ने नवनिर्मित राज्य में प्रतिबंधित सीपीआई-माओवादी की गतिविधियों को फिर से शुरू करने के प्रयासों को नाकाम कर दिया है लेकिन जन शक्ति संगठन से जुड़े कुछ उग्रवादी नए संगठन के गठन के लिए फिर से एकसाथ आए हैं। पुलिस ने कहा कि ये चार जिलों में सक्रिय हैं।

यह भी देखें:-

LIVE TV