8 मई को बाजारों में होगा सबसे सस्ता Google Pixel, देखें क्या है खास…

आप अगर Google Pixel स्मार्टफोन्स के फैन रहे हैं और महंगे होने की वजह से नहीं खरीदा है तो आपके लिए एक अच्छी खबर है. गूगल अगले हफ्ते Pixel 3a, Pixel 3a XL लॉन्च करने की तैयारी में हैं. हालांकि कंपनी ने ऑफिशियल कुछ भी नहीं किया है. लेकिन ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट ने Pixel के अगले स्मार्टफोन का टीजर पहले ही जारी कर दिया है.  8 मई को Google Pixel 3a, 3a XL भारत में लॉन्च हो सकते हैं.

Google का डेवेलपर कॉन्फ्रेंस I/O 2019 अमेरिका में 7 मई से 9 मई तक चलेगा. पूरी उम्मीद है कि इस इवेंट में कंपनी दो नए Pixel स्मार्टफोन्स लॉन्च करेगी. लेकिन ये फ्लैगशिप नहीं होंगे और ये Pixel 3 और Pixel 3 XL से सस्ते होंगे. क्योंकि आम तौर पर इस डेवेलपर इवेंट में कंपनी Pixel नहीं लॉन्च करती है. अक्टूबर में कंपनी अगला फ्लैगशिप लॉन्च करेगी.

लॉन्च से पहले Pixel 3a और Pixel 3a XL की कुछ तस्वीरें और स्पेसिफिकेशन्स लीक हुई हैं. आज तक इस लीक्ड इमेज और स्पेसिफिकेशन्स के सत्यता की पुष्टि नहीं करता है.

Pixel 3a और Pixel 3a XL का प्रोमो मेटेरियल और कलर वेरिएंट्स लीक हुए हैं. इसके मुताबिक यह मिड रेंज स्मार्टफोन वॉइट, पर्पल और ब्लैक कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा. Pixel 3 XL की तरह यहां भी एक वेरिएंट में ऑरेंज और यलो कलर के बटन्स देखने को मिल सकते हैं.

AIIMS : सुरक्षाकर्मियों ने मरीज के पिता के साथ की मारपीट , पुलिस नहीं कर रही कार्यवाई !

प्रोमो मेटेरियल लीक के मुताबिक Pixel 3a और Pixel 3a XL मे नाइट साइट फीचर दिया जाएगा. आपको बता दें कि ये फीचर Pixel 3 स्मार्टफोन्स में दिए गए थे और ये काफी शानदार हैं. अंधेरे में भी बिना फ्लैश के इससे फोटोज क्लिक कर सकते हैं.

Pixel 3a और Pixel 3a XL में अगले तीन साल तक सॉफ्टवेयर और सिक्योरिटी अपडेट मिलेंगे. यानी Android Q, R और S तक मिलने की गारंटी होगी. इसके अलावा इसमें सॉफ्टवेयर बेस्ड नए फीचर्स दिए जाएंगे जो इसे Google Pixel 3 से अलग होंगे. इनमें कॉल स्क्रीन फीचर और Titan M सिक्योरिटी चिप दिया जा सकता है जो इसे सिक्योर बनाएगा.

स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इन स्मार्टफोन में Qualcomm Snapdrgaon 670 और Snapdragon 710 दिए जाने की उम्मीद है. दोनों फोन में एक ही तरह का कैमरा सेटअप दिए जाने की उम्मीद है. कीमत की बात करें तो लीक्ड रिपोर्ट के मुताबिक अमेरिका में इस स्मार्टफोन की कीमत 399 डॉलर (27,685 रुपये) से शुरू होगी, जबकि Pixel 3a XL की कीमत 479 डॉलर (33,236 रुपये) होगी.

 

LIVE TV