8वीं मजिल से गिरकर होमगार्ड की मौत, पत्नी ने लगाया हत्या का आरोप

रिपोर्ट- शिवा शर्मा

लखनऊ-लखनऊ के गोमतीनगर स्तिथ CSI टावर में रहने वाले समाज कल्याण विभाग में प्रमुख सचिव के होमगार्ड की 8वी मंज़िल से गिरने से सन्दिग्ध परिस्तिथियो में होमगार्ड की मौत हो गयी। पत्नी का आरोप है की धीरेन्द्र की ह्त्या करने के बादउसके शव को फेंका गया है|

दरअसल यूपी समाज कल्याण विभाग में प्रमुख सचिव के पद पर तैनात मनोज सिंह CSI टावर के B ब्लॉक की 8वी मंज़िल पर फ्लैट नंबर 804 में रेहते है और जिस होमगार्ड की बिल्डिंग के नीचे लाश मिली वो होमगार्ड प्रमुख सचिव की सुरक्षा में ही तैनात था। लेकिन सुबह होते ही बिल्डिंग के गार्ड ने जब बिल्डिंग का चक्कर लगाया तो 46 वर्षीय धीरेन्द्र मिश्रा का शव बिल्डिंग के कोने में मिला।

बता दें की 46 धीरेन्द्र कुमार मिश्रा मूल रूप से गोंडा का रहने वाला था और लखनऊ में अपनी पत्नी समेत बच्चों के साथ इंद्रानगर के तकरोही इलाके में रहता था और तकरीबन 18 साल से IAS मनोज सिंह के साथ लगा हुआ था। लेकिन सुबह उसकी मौत किन परिस्तिथियोंमें हुई इस सवाल को जानने के लिए मौके पर जॉइंट कमिश्नर से लेकर ,डीसीपी एसीपी ,एडीसीपी क्राइम,क्राइम टीम,सर्विलांस टीम ,फोरेंसिक की फील्ड यूनिटके साथ-साथ डॉग स्क्वाड की टीम भी पहची।

जांच पड़ताल 8वे तल से लेकर ग्राउंड फ्लोर तक की गयी टॉप कई चौकाने वाले तथ्य सामने आये। जांच में जुटी पुलिस टीम का कहना है की 8वे फ्लोर से गिरने से धीरेन्द्र मिश्रा की मौत हुई क्युकी गिरने के बाद न सिर्फ सर पर चोट बल्कि दोनों हाथ व पैर समेत सीना भी फ्रैक्चर हुआ है। डीसीपी पूर्वी सोमेन वर्मा का कहना है कि हर प[पहलुओं पर जांच की जा रही है जो भी सच होगा उसको सामने लाया जाएगा।

उधर पत्नी नीरू का कहना है कि उसका पति किसी भी परिस्तिथियों में आत्महत्या नहीं कर सकता उसकी हत्या करने के बाद उसके शव को ऊपर से फेंका गया है जिसमे कई लोगो का हाथ है। जांच कर रही पुलिस टीम ने भी आसपास की जगह से बारीकी से जांच करने के बाद संदेहात्मक साक्ष्य बरामद किये है जो इस ओर इशारा करते है की मौत आत्महत्या नहीं। पत्नी ने भी पति की ह्त्या का आरोप लगाया है |

बिल्डिंग के जीने से महंगी शराब की खाली बोतल ,सिगरेट के कुछ बड मिले है जो इस ओर इशारा करते है की बीती रात सीढ़ियों पर एक से ज़्यादा लोग थे।

हमीरपुर में ससुरालीजनों ने दामाद को उतारा मौत के घाट, दोस्त ने भागकर बचाई जान

और वोकौं लोग थे इस बात का पता लगाने के लिए सीसीटवी फुटेज खंगालनेके साथ साथ प्रमुख सचिव के फ्लैट में काम करने वाले अन्य कर्मचारियों से पुलिसकी टीम पूछताछमें जुटी है। और जानने के कोशिश कर रही है कि पेशे से होमगार्ड धीरेन्द्र मिश्रा की मौत की वजहक्या है और उसकी मौत हत्या हैजो फिर कौन है वो हत्यारा और क्या है उसकी मौत की वजह |

LIVE TV