7th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों को वित्त मंत्रालय का बड़ा तोहफा, पुराना अब नया होगा

7th Pay Commissionनई दिल्ली। केन्द्रीय कर्मचारियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। वित्त मंत्रालय के हवाले से सूचना लीक हुई है कि सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों से अधिक सैलरी हाइक कर्मचारियों को मिलेगी। यह बढ़त महंगाई को ध्यान में रखते हुए की जाएगी। वहीं अब सरकार नेशनल एनोमली कमेटी यानी एनएसी की सिफारिशों को भी लागू करने के लिए भी पूरी तरह तैयार है।

एनएसी ने अधिकारियों का कहना है कि सरकार एनएसी की सभी सिफारिशों को मान लेगा। सूत्रों के अनुसार अरुण जेटली ने इस बात को लेकर आश्वस्त किया है कि सैलरी में बढ़ोत्तरी होगी और वह अपनी बातों से पीछे नहीं हटेंगे।

बता दें कि सरकार 1 जनवरी 2018 से बढ़ा हुआ न्यूनतम वेतन देने वाली है। अगर सरकार एरियर दे देती है तो केन्द्रीय कर्मचारी बेसिक न्यूनतम वेतन 21,000 होने से भी खुश होंगे, लेकिन अगर सरकार एरियर नहीं देती है तो न्यूनतम वेतन 25,000 करने पर ही केन्द्रीय कर्मचारियों का बोझ कम होगा।

महंगाई को मुद्दा बना किया फैसला

आज के समय में महंगाई एक जरूरी मुद्दा है और केन्द्रीय कर्मचारी अपनी जरूरतों को पूरा करने में असमर्थ हो रहे हैं। वो लोग जो सातवें वेतन आयोग के तहत एक बड़ी खुशखबरी का इंतजार कर रहे हैं, उनमें कुंठा की भावना लगातार बढ़ती जा रही है।

सैलरी हाइक की घोषणा करने से पहले कई चीजों को ध्यान में रखना होगा। एनएसी ने यह भी कहा है कि केन्द्रीय कर्मचारियों की स्थिति और सैलरी हाइक से सरकार पर बढ़ने वाले बोझ को भी ध्यान में रखना होगा।

न्यूनतम सैलरी 21 हजार होगी

21,000 होगा न्यूनतम वेतन सरकारी सूत्रों ने इस बात की काफी पहले ही पुष्टि कर दी है कि सरकार फिटमेंट फैक्टर को बढ़ाने जा रही है। फिटमेंट फैक्टर को बढ़ाकर 3 गुना किया जाना तय हो गया है। मौजूदा समय में फिटमेंट फैक्टर 2.57 है।

अब फिटमेंट फैक्टर 3 गुना होने के बाद न्यूनतम वेतन 21,000 रुपए हो जाएगा, जो अभी तक 18,000 रुपए करने का फैसला किया गया था। न्यूतम सैलरी 25000 रुपए करने की है मांग दरअसल, केन्द्रीय कर्मचारियों की मांग है कि उनकी न्यूनतम सैलरी को बढ़ाकर 25 हजार रुपए किया जाए।

जया टीवी, शशिकला और दिनाकरन के 21 ठिकानों पर आयकर विभाग का छापा

सऊदी का ये अरबपति प्रिंस गिरफ्तार: मिनटों में डूब गए 78 अरब, कभी ट्रंप को कहा था कलंक

LIVE TV