71 वें गणतंत्र दिवस पर नेशनल वॉर मेमोरियल पहुंचेंगे PM मोदी, देंगे शहीदों को श्रृद्धांजलि

आज देश में 71 वें गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया जा रहा है. इस अवसर पर पूरा देश तिरंगे रंग में सराबोर हो गया है. इसके साथ ही समूचे देश में जश्न का माहौल है. देश के राष्ट्रपति गणतंत्र दिवस पर देशवाशियों को संबोधित करके सभी देशवासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनायें दी हैं. राष्ट्रपति भवन को पूरी तरह से तिरंगे रंग में सजा दिया गया है.

71 वें गणतंत्र दिवस

बिहार, उड़ीसा ,बंगाल सहित कई राज्यों के विधानसभा भवनों को तिरंगे रंग में सराबोर कर दिया गया है. भारत ने आज अपने गणतंत्र के 70 साल पूरे कर लिए हैं. आज 71 वां गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया जा रहा है.

चार मेट्रो स्टेशन को किया गया बंद-

गणतंत्र दिवस के मौके पर सुरक्षा के मद्देनजर दिल्ली में चार मेट्रो स्टेशन को सुबह 5:00 बजे से लेकर दोपहर 12:00 बजे तक बंद किया गया है जिसमें पटेल चौक, लोक कल्याण मार्ग, केंद्रीय सचिवालय और उद्योग भवन शामिल हैं.

चेन्नई में भी गणतंत्र दिवस पर परेड जारी-

चेन्नई में 71वें गणतंत्र दिवस पर मरीना बीच पर कामराजार रोड पर गणतंत्र दिवस परेड जारी है.

मॉडर्न डकैत से निबटने के लिए हमें मॉडर्न बनना होगा – मुख्यमंत्री योगी

तमिलनाडु के राज्यपाल ने किया ध्वजारोहण-

तमिलनाडु के राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित ने 71वें गणतंत्र दिवस पर ध्वजारोहण किया. इस मौके पर सीएम के पलानीस्वामी और डिप्टी चीफ मिनिस्टर  ओ पनीरसेल्वम भी मौजूद रहें.

LIVE TV