मॉडर्न डकैत से निबटने के लिए हमें मॉडर्न बनना होगा – मुख्यमंत्री योगी

लखनऊ- गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर लखनऊ के पुलिस मुख्यालय में आयोजित पुरस्कार सम्मान समारोह में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पुलिस की तारीफ में खूब कसीदे पढ़े। दरअसल प्रयागराज में कुम्भ का सफल आयोजन करने वाले अधिकारियों का यहाँ मेडल अलंकरण करने का एक कार्यक्रम आयोजित किया गया था ।

इसमें मुख्य अतिथि सीएम योगी आदित्यनाथ थे तो साथ में ही अपर सचिव गृह अवनीश अवस्थी, मुख्य सचिव आर के तिवारी, डीजीपी ओपी सिंह और पुर्व डीजीपी सुलखान सिंह समेत तमाम सीनियर पुलिस ऑफिसर मौजूद रहे। इस मौके पर कुम्भ मेले का सफल आयोजन करने वाले पुलिस महानिदेशक ओपी सिंह, वर्तमान में डीजी जेल आनंद कुमार, तत्कालीन कुम्भ प्रभारी और लखनऊ जोन के एडीजी एसएन साबत, एडीजी रेलवे संजय सिंघल और एडीजी पीएसी विनोद सिंह समेत तमाम अधिकारियों को मेडल देकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सम्मानित किया। पुलिस की शान में गायक शान द्वारा गाये गए एक गाने का भी मुख्यमंत्री ने लोकार्पण किया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि कुम्भ के आयोजन के दौरान मन आशंकित था कि कैसे यह आयोजन सफल होगा। यही वजह थी कि हमने जब – जब किसी भी समय किसी भी अधिकारी को फोन किया तो वहा कुम्भ में मुस्तैदी से तैनात मिला और उनके द्वारा आश्वासन दिया जाता रहा कि सब कुछ ठीक है और आयोजन पूरी तरह से सफल होगा। कुम्भ के रूप में यूनिक इवेंट ऐसा सफल हुआ कि पूरी दुनिया में यह एक नज़ीर बन चुका है। क्राउड मैनेजमेंट के बारे में आगामी कई वर्षो तक कुम्भ केस स्टडी के रूप में पढ़ा जायेगा।

सीएम योगी ने कहा कुम्भ का सफल आयोजन कराने वाले यह अधिकारी और उनकी पूरी टीम इस सम्मान के हकदार है। साथ ही मुख्यमंत्री ने कुम्भ की ड्यूटी में तैनात रहे पुलिस कर्मियों को एक महीना का अतिरिक्त वेतन देने का एलान कर पुलिस कर्मियों को सम्मान दिया। इस मौके पर सीएम योगी ने स्मार्ट पुलिस पुस्तक, कॉफी टेबल बुक, सोशल मीडिया की हैण्ड बुक और कुम्भ रिसर्च बुक का विमोचन करने के साथ ही यूपी पुलिस के पहरेदार है हम गाने का लोकार्पण भी किया।

मूलभूत सुविधाओं को लेकर अजनारा सोसाईटी वासियों का हंगामा

दिल को छू लेने वाले इस गाने को गायक शान ने गाया है तो इसके गीतकार रवि यादव है। इस मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने सम्बोधन में पुलिस विभाग की कानून व्यावस्था से लेकर हर मुद्दे पर खूब प्रशंसा की और कहा कि अब पुलिस के प्रति लोगो का नजरिया बदल चुका है। साथ ही मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि दस्यु के डकैतों का हम सफाया कर चुके है और चुनौती मॉडर्न डकैत से अब निबटने की है इसके लिए हमें भी मॉडर्न बनना होगा। मुख्यमंत्री ने यह बातें बढ़ रहे साइबर क्राइम के संदर्भ में कही थी।

LIVE TV