7 हजार दुर्लभ रोगों में से केवल 5 फीसदी का ही उपचार उपलब्ध: डॉ. हर्षवर्धन सिंह

दुनिया में 7 हजार किस्म की दुर्लभ बिमारियां मौजूद हैं। लेकिन अफसोस की इन सभी बिमारियों का अभी तक इलाज नहीं खोजा जा सका है। केवल 5 फीसदी बिमारियों का ही इलाज उपलब्ध है। इसे लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने कहा कि इनमें से केवल पांच फीसदी का ही फिलहाल इलाज उपलब्ध है। इसी के साथ उन्होंने कहा कि कोरोना की तरह ही दुर्लभ रोगों की भी जीनोम सीक्वेंसिंग का काम किया जा रहा है।

अपने एक बयान में केंद्री मंत्री ने कहा कि आठ फीसदी रोगी अलग-अलग किस्म के दुर्लभ रोगों से ग्रस्त होते हैं। उन्होंने ऐसे मरीजों की सहायता के लिए सभी कॉरपोरेट समूहों से वित्तीय योगदान की अपील भी की। स्वास्थ्य मंत्री ने राष्ट्रीय दुर्लभ रोग नीति का हवाला देते हुए कहा कि क्राउड फंडिंग के लिए एक राष्ट्रीय डिजिटल पोर्टल बनाया है। दुर्लभ रोगों की चिंता को देखते हुए राष्ट्रीय दुर्लभ रोग नीति को कोविड काल में तैयार किया गया।

LIVE TV