बांग्‍लादेश ने कर्टनी वॉल्श को बनाया गेंदबाजी कोच

नई दिल्‍ली। कर्टनी वॉल्श को बांग्लादेश क्रिकेट टीम का नया गेंदबाजी कोच नियुक्त किया गया  है। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने 2019 वर्ल्ड कप के लिए अपनी तैयारी को ध्यान में  रखते हुए वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान और महान तेज गेंदबाज कर्टनी वॉल्श को यह जिम्मेदारी सौपी।

कर्टनी वॉल्श

बीसीबी ने काफी समय पहले  से ही गेंदबाजी कोच की तलाश शुरू की थी। इस दौरान उसने चमिंडा वास, आकिब जावेद, कर्टले एम्ब्रोस, ओटिस गिब्सन और एलन  डोनाल्ड जैसे नामों पर चर्चा की,लेकिन अंत में उसने वॉल्श की सेवा लेने का फैसला किया।

वॉल्श का कार्यकाल 2019 में होने वाले अगले वनडे वर्ल्ड कप तक होगा। बांग्लादेश ने पिछले साल ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में खेले गए वनडे वर्ल्ड कप में ऐतिहासिक प्रदर्शन करते हुए नॉकआउट दौर में प्रवेश किया था बांग्लादेश की  टीम तब से लगातार शानदार प्रदर्शन कर रही है। उसने अपने घर में दक्षिण अफ्रीका, पाकिस्तान के साथ-साथ टीम इंडिया को भी वनडे सीरीज मे शिकस्‍त दे राखी है ।

अब बांग्लादेश अपने इसी प्रदर्शन को और निखारने को बेताब दिख रहा है। उसके पास तेज गेंदबाज मुस्ताफिजुर रहमान समेत कई शानदार गेंदबाज हैं। जिनकी गेंदबाजी को वॉल्श और धारदार बना सकते हैं।

वॉल्श जिम्बाब्वे के पूर्व तेज गेंदबाज हीथ स्ट्रीक की जगह लेंगे जो इस साल मई में 2 साल का कार्यकाल पूरा करने के बाद वापस लौट  गए थे। दूसरी ओर, वॉल्श जो अगस्त तक वेस्टइंडीज टीम के चयनकर्ता के रूप में कार्यरत थे। वह अब इस महीने  अपनी नई जिम्मेदारी संभालेंगे।वह इंग्लैंड के बांग्लादेश दौरे पर आने से पहले टीम के साथ जुड़ जाएंगे।

महान गेंदबाद रहें है वॉल्श

अपने समय के बेहद खतरनाक गेंदबाजों में शुमार पूर्व तेज गेंदबाज कर्टनी वॉल्श ने 17 साल के अंतरराष्ट्रीय करियर में टेस्ट में 519 विकेट झटके जबकि वनडे में 227 विकेट अपने नाम किए। वह 1987 में विज्डन क्रिकेटर्स ऑफ द ईयर चुने गये थे ।2001 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहने के बाद  वॉल्श पहली बार किसी बड़ी टीम को कोचिंग देने जा रहे हैं।

वह अपने समय में टेस्ट के सबसे सफल गेंदबाज भी रहे। कैरेबियाई प्रीमियर लीग में जमैका तालावास के मेंटर होने के अलावा कई अन्य प्रशासनिक ओहदों पर रहे हैं। साथ ही वह विंडीज बोर्ड के चयनकर्ता होने के साथ-साथ अंडर-19 टीम के मैनेजर भी रहे हैं।

कर्टनी वॉल्श का कहना है कि  वह लंबे समय से बांग्लादेश क्रिकेट को देख रहे हैं । बांग्लादेश के  पास प्रतिभाशाली खिलाड़ियों का एक पूरा बंच है।” उन्होंने आगे कहा, “चंद्रिका हाथुरूसिंघा ने बांग्ला टीम के मुख्य कोच के रूप में बेहद शानदार काम किया है। मुझे उम्मीद है कि मैं भी उनकी योग्यता को सही तरह से तराश पाऊंगा और चीजें सही दिशा में आगे बढ़ेंगी।”

 

LIVE TV