
दूरसंचार कंपनी भारती एयरटेल एक महीने के भीतर ही 5जी सेवा शुरू करने जा रही है। इस कंपनी के CIO गोपाल विट्टल ने बुधवार को कहा कि दिसंबर तक भारत के प्रमुख महानगरों में 5G सेवा उपलब्ध होगी। आगे उन्होंने बताया कि कंपनी 2023 के आखिर तक पूरे देश में 5जी सेवा शुरू करने की योजना बना रही है। उन्होंने कहा कि 4जी की तुलना में 5जी सेवा में 20-30 गुना ज्यादा इंटरनेट स्पीड मिलेगी और ग्राहक एयरटेल थैंक्स एप के माध्यम से अपने शहर में 5जी सेवा शुरू होने की जानकारी प्राप्त कर सकेंगे। विट्टल ने कहा कि 5जी पर काम करने वाले सिम तैयार हैं।

5G क्या है ?
1G से लेकर 5G तक ‘G’ का अर्थ जनरेशन से होता है, जनरेशन यानी की पीढ़ी। हम जिस भी पीढ़ी की टेक्नोलॉजी इस्तेमाल कर रहे होते हैं, उसके आगे ‘G’ लग जाता है और यही ‘G’ आधुनिक तकनीक के उपकरण को नई पीढ़ी के रूप में दर्शाने का कार्य करता है।

5G की टेक्नोलॉजी दूरसंचार की टेक्नोलॉजी से संबंध रखती है। जो कि सबसे आधुनिकतम नेटर्वक सेवा होगी। दूरसंचार की इस नई तकनीक में रेडियो तरंगे और विभिन्न तरह की रेडियो आवृत्ति का इस्तेमाल किया जाता है। अब तक जितने भी टेक्नोलॉजी दूरसंचार के क्षेत्र में आ चुके हैं, उनके मुकाबले में यह तकनीक काफी नई और तीव्रता से कार्य करने वाली तकनीक है। 5G की तकनीक 4G तकनीक के मुकाबले नेक्स्ट जनरेशन की तकनीक है और यह अब तक आ चुकी सभी तकनीक से सबसे ज्यादा आधुनिक तकनीक मानी जा रही है।