5G Launch: पीएम मोदी ने लॉन्च कीं 5G सेवाएं, कहा- आने वाले दिनों में टेलिकॉम सेक्टर में वर्ल्ड लीडर बनेगा इंडियन

5G Launch: भारतीय इंटरनेट यूजर्स के लिए 5G का इंतजार खत्म करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में 5G इंटरनेट सेवाएं लॉन्च कर दी हैं। यह भारत के लिए खास पल है, भारत ने टेक्नोलॉजी (New Technology) के एक नए युग में प्रवेश कर लिया है। दिल्ली के प्रगति मैदान में आज 1 अक्टूबर से शुरू हुए इंडिया मोबाइल कांग्रेस (IMC) 2022 आयोजन के पहले दिन इन सेवाओं की शुरुआत की। आज से शुरू हो रहा यह इवेंट 4 अक्टूबर तक चलेगा, इसमें कई दूसरे इवेंट्स भी होने वाले हैं, इस कार्यक्रम को IMC 2022 5G की वजह से ज्यादा खास माना जा रहा है।

पहले खुद किया 5G का अनुभव 

इस दौरान पीएम मोदी ने न केवल इसे लॉन्च किया बल्कि इसका अनुभव भी किया. उन्होंने जाना की किस तरह से इसका उपयोग किया जाएगा। 4G के मुकाबले 5जी की स्पीड 10 गुना ज्यादा होगी. बेहतर वॉइस क्वालिटी और कनेक्टिविटी के साथ इसे लाया गया है।

Aligarh: सरकारी स्कूल में जबरन लगाई गई बच्चों को वैक्सीन, 50 की बिगड़ी तबीयत

मार्च 2023 तक देश के सभी शहरों में और 2024 तक पूरे भारत में शुरू हो जाएगी AirTel की 5G सर्विस- सुनील मित्तल

5G Launch: भारती एयरटेल के चेयरमैन सुनील मित्तल ने इंडिया मोबाइल कांग्रेस 2022 में कहा कि मार्च 2023 तक देश के सभी बड़े शहरों और 2024 दिसंबर तक पूरे देश में अपनी 5जी सर्विस लॉन्च करेगा, आज देश के 8 शहरों में एयरटेल की 5G सर्विस शुरू होगी।

इंडियन मोबाइल कांग्रेस को अब एशियन और ग्लोबल मोबाइल कांग्रेस बनाना है- मुकेश अंबानी

रिलायंस इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष मुकेश अंबानी ने कहा, हमने जो दिखाया है उस पर बहुत गर्व है. सीओएआई (सेलुलर ऑपरेटर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया) और डीओटी (दूरसंचार विभाग) के लिए, मैं कह सकता हूं कि हम नेतृत्व लेने के लिए तैयार हैं और भारतीय मोबाइल कांग्रेस को अब एशियन मोबाइल कांग्रेस और ग्लोबल मोबाइल कांग्रेस बनना चाहिए।

LIVE TV