5G स्मार्टफोन – भारत में आज लॉन्च होगा Samsung का 5G स्मार्टफोन

Karishma Singh

कंपनी के अफोर्डेबल स्मार्टफोन Samsung Galaxy M13 को आज भारत में लॉन्च किया जाएगा | Samsung Galaxy M13 Series लॉन्च इवेंट आज यानी 14 जुलाई को दोपहर 12 बजे से शुरू होगा. इसे इवेंट को सैमसंग इंडिया के ट्विटर, यूट्यूब और फेसबुक जरिए लाइव देखा जा सकता है. लाइव स्ट्रीम के दौरान ही कंपनी फोन के स्पेसिफिकेशन्स और कीमत की जानकारी देगी |

Samsung Galaxy M13 सीरीज को इसके पिछले पॉपुलर स्मार्टफोन Galaxy M12 के अगले वर्जन के तौर पर पेश कर रही है. माना जा रहा है कि इस स्मार्टफोन को कंपनी अफोर्डेबल कीमत पर पेश करेगी| इस सीरीज में Galaxy M13 4G और M13 5G को पेश किया जाएगा|

Samsung Galaxy M13 5G and Galaxy M13 4G to launch on July 14 | TechRadar

Samsung Galaxy M13 4G और Galaxy M13 5G के संभावित स्पेसिफिकेशन्स 

दोनों ही फोन्स ग्लोबल मार्केट में पहले से उपलब्ध हैं. इस वजह से माना जा रहा है इसी स्पेसिफिकेशन्स के साथ भारत में भी इसे लॉन्च किया जा सकता है | Samsung Galaxy M13 4G में 6.6-इंच की Full-HD+ स्क्रीन दी जा सकती है. ये फोन Exynos 850 प्रोसेसर के साथ आ सकता है|

इसमें 128GB तक का स्टोरेज और 6GB तक रैम दिया जा सकता है. फोन में 6000mAh की बड़ी बैटरी दी जा सकती है. फोन के रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया जा सकता है |

Samsung Galaxy M13 5G में MediaTek Dimensity 700 5G प्रोसेसर दिया जा सकता है. इसमें 5,000mAh की बैटरी दी जा सकती है. इसके अलावा इसमें 50-मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है |

LIVE TV