
रिपोर्टर—सैय्यद अबू तलहा
लखनऊ- 59वीं नेशनल इंटर स्टेट सीनियर्स एथलेटिक्स चैम्पियनशिप 27अगस्त से 30अगस्त तक राजधानी के पीएसी एथलेटिक्स स्टेडियम मे शुरु होगी इसकी ज़िम्मेदारी पीएचडी चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स को सौंपी गई है UPAA इसका आयोजन कर रहा है।
इस पुरी चैम्पियनशिप मे कुल 24टीम भाग लेंगी जिसमें 5विदेशी टीम भी हिस्सा लेरही है। यूपी इंटर स्टेट सीनियर चैम्पियनशिप की शुरुआत से पहले पीएचडी चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स और UPAA ने विभुतिख्ण्ड स्थिति निजी होटल मे संयुक्त कॉन्फ्रेंस की कॉन्फ्रेस के दौरान पीएचडी चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स के को चेयरमैन मुकेश बी सिंह ने बताया यह ज़िम्मेदारी इसलिए ली गई है ।
की उत्तर प्रदेश मे एथलेटिक्स को बढ़ावा मिल सके और प्रतिभागियों को हर संभव सुविधा प्रदान की जा सकी वही को चेयरमैन मुकेश सिंह ने बताया चैम्पियनशिप के उद्घाटन के दौरान बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह कैबिनेट मंत्री बृजेश पाठक डीजीपी ओपी सिंह रहेंगे साथ ही बताया समापन मे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को बुलाया जाएगा ।
खुशखबरी ! अब दिल्ली सरकार देगी CBSE बोर्ड परीक्षा की पूरी फीस , पढ़े पूरी खबर…
साथ ही मुकेश सिंह ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ डीजीपी ओपी सिंह और एडीजी पीएसी का सहयोग करने पर आभार जताया….इस दौरान UPAA के सेक्रेटरी पीके श्रीवास्तव भी मौजूद रहें।।