बिहार चुनाव में NDA की जीत का जश्न मनाने पहुंचे पार्टी मुख्यालय पीएम मोदी, कहा भारत के ताकत की पहचान करा दी

बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए ने पूर्ण बहुमत के साथ जीत दर्ज की है जिस का जश्न दिल्ली में स्थित भाजपा कार्यालय में मनाया जा रहा है। भाजपा कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेने के लिए पीएम मोदी और भाजपा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के साथ बीजेपी के कई दिग्गज नेता मौजूद है।

पी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शाम 7:00 बजे के करीब बीजेपी मुख्यालय पहुंचे जहां जेपी नड्डा वहीं बीजेपी के दिग्गज नेताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया । प्रधानमंत्री ने वहां मौजूद कार्यकर्ताओं का अभिवादन किया।


इससे पहले जेपी नड्डा जब कार्यालय पहुंचे तो उनका भी लोगों ने जोरदार स्वागत किया था। जिसके बाद जेपी नड्डा अपनी गाड़ी पर खड़े होकर लोगों का अभिवादन किया था।

इस दौरान पीएम मोदी ने अपने भाषण में कहा कि मैं आज आभार व्यक्त करता हूं महान देश की महान जनता का। धन्यवाद इसलिए नहीं कि उन्होंने चुनावों में भाजपा को इतनी बड़ी सफलता दी है, इसके तो वो हकदार हैं ही। धन्यवाद इसलिए क्योंकि लोकतंत्र के इस महान पर्व को हम सभी ने मिलकर बहुत उत्साह से मनाया है।

उन्होंने आगे कहा कि कोरोना के इस संकट काल में ये चुनाव कराना आसान नहीं था। लेकिन हमारी लोकतांत्रिक व्यवस्थाएं इतनी सशक्त हैं, पारदर्शी हैं कि इस संकट के बीच भी उन्होंने इतना बड़ा चुनाव कराकर दुनिया को भी भारत के ताकत की पहचान करा दी है।

पीएम मोदी ने आगे कहा कि 21वीं सदी के भारत के नागरिक, बार-बार अपना संदेश स्पष्ट कर रहे हैं। अब सेवा का मौका उसी को मिलेगा, जो देश के विकास के लक्ष्य के साथ ईमानदारी से काम करेगा। हर राजनीतिक दल से देश के लोगों की यही अपेक्षा है कि देश के लिए काम करो, देश के काम से मतलब रखो।

पीएम ने आगे कहा कि देश का विकास, राज्य का विकास, आज सबसे बड़ी कसौटी है और आने वाले समय में भी यही चुनाव का आधार रहने वाला है। जो लोग ये नहीं समझ रहे, इस बार भी उनकी जगह-जगह जमानत जब्त हो गयी है।

पीएम मोदी ने आगे कहा कि आज भाजपा ही देश की एकमात्र राष्ट्रीय पार्टी है, जिसमें गरीब, दलित, पीड़ित, शोषित, वंचित, अपना प्रतिनिधित्व देखते हैं। आज भाजपा ही देश की एकमात्र राष्ट्रीय पार्टी है, जो समाज के हर वर्ग की आवश्यकताओं को समझती है, उनके लिए काम कर रही है।

पीएम मोदी ने आगे कहा कि आज भाजपा ही एकमात्र पार्टी है जो राष्ट्रीय आकांक्षाओं के साथ ही हर क्षेत्र के गौरव को भी उतने ही गर्व के साथ अपने साथ लेकर चलती है। देश के नौजवानों को सबसे ज्यादा भरोसा किसी पर है तो वो भाजपा है। दलितों-पीड़ितों-शोषितों की अगर कोई आवाज है, तो वो भाजपा है।

पीएम मोदी ने आगे कहा कि आर्थिक सुधार हो, कृषि सुधार हों या फिर देश की सुरक्षा, शिक्षा की बात हो, नई व्यवस्थाओं की बात हो या फिर किसानों-श्रमिकों का हित, ये भाजपा ही है जिस पर देश आज सबसे ज्यादा भरोसा कर रहा है। ये भरोसा भाजपा के लिए, मेरे लिए, आपके प्रधानसेवक के लिए बहुत बड़ी पूंजी है।

पीएम मोदी ने आगे कहा कि ये भाजपा ही है जिसके लिए जनता जनार्दन का स्नेह बढ़ता ही जा रहा है। लोकसभा चुनाव में पार्टी ने पहले से ज्यादा सीटें जीतकर सरकार में अपनी वापसी की। बिहार में 3 बार सरकार में रहने के बाद भाजपा ही एकमात्र पार्टी है, जिसकी सीटों में बढ़ोतरी हुई।

पीएम मोदी ने आगे कहा कि भाजपा की सफलता के पीछे उसका governance मॉडल है। जब लोग governance के बारे में सोचते हैं, तो भाजपा के बारे में सोचते हैं। भाजपा सरकारों की पहचान ही है – Good Governance.

पीएम मोदी ने आगे कहा कि

वहीं जीत के मौके पर बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने कहा कि कल सम्पन्न हुआ चुनाव केवल बिहार के चुनाव नहीं थे, ये लद्दाख से तेलंगाना और कर्नाटक, गुजरात और मध्य प्रदेश से लेकर मणिपुर तक के उपचुनाव भी थे। इन चुनावों में बिहार समेत जिस तरह की जीत भारत की और बिहार की जनता ने दी है, उसके लिए धन्यवाद।

LIVE TV