सीएम के खिलाफ कमेंट पर महिला सांसद ने सरेआम जड़ दिया थप्‍पड़

 एयरपोर्टनई दिल्ली | दिल्ली के इंदिरागांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर दो सांसदों के बीच मारपीट का सनसनीखेज मामला सामने आया है। आरोप है कि AIADMK सांसद शशिकला पुष्पा ने DMK के सांसद तिरुचि शिवा को सरेआम थप्पड़ मार दिया। बताया जा रहा है कि DMK सांसद ने तमिलनाडु की सीएम जे जयललिता के खिलाफ कुछ कमेंट किया था, जिसके बाद शशिकला ने उन्हें थप्पड़ जड़ दिया। दोनों सांसदों ने मारमीट को लेकर कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई है।

यह भी पढ़ें : फिर निकला अ‍सहिष्‍णुता का जिन्‍न, पीएम मोदी के दोस्‍त ने भारत पर किया हमला

सीआईएसएफ के जवान ने किया बीच-बचाव
शनिवार दोपहर करीब दो बजे सिक्योरिटी होल्ड एरिया के फ्रिस्किंग बूथ नंबर एक पर सुरक्षा जांच के लिए पहुंची  AIADMK  की महिला सांसद की नजर DMK  के सांसद पर पड़ी। वह दौड़कर एक्स-रे संख्या 13 पर पहुंचीं और DMK  के सांसद की गर्दन पकड़ कर उनको जोरदार थप्पड़ जड़ दिया। इस दौरान मौके पर मौजूद सीआईएसएफ के जवान ने बीच-बचाव किया। दोनों एक ही फ्लाइट से चेन्नई जाने वाले थे। लेकिन इस हादसे के बाद शिवा गेट नंबर-2 से निकल गए और दिल्ली में अपने घर लौट गए, जबकि शशिकला चेन्नई रवाना हो गईं।

यह भी पढ़ें : फिर निकला अ‍सहिष्‍णुता का जिन्‍न, पीएम मोदी के दोस्‍त ने भारत पर किया हमला

LIVE TV