चीन ने अफ्रीका को अधिक सहायता देने को कहा

चीनबीजिंग । चीन ने अफ्रीका को अधिक सहायता देने की प्रतिबद्धता जताई है। चीन के वाणिज्य मंत्रालय (एमओसी) के एक अधिकारी ने कहा है कि चीन धीरे-धीरे अफ्रीका को दी जाने वाली मदद में और अधिक वृद्धि करेगा। अधिकारी ने यह टिप्पणी चीन-अफ्रीकी समन्वयकों की बैठक से तीन दिन पहले एक संवाददाता सम्मेलन में की।

सकल घरेलू उत्पाद के बेहद सीमित

वाणिज्य मंत्रालय में पश्चिमी एशिया और अफ्रीकी मामले विभाग के अधिकारी शू लुओमेई ने कहा, “चीन अपनी क्षमताओं के अनुरूप ही अफ्रीका की मदद कर रहा है। अफ्रीका को दी जाने वाली चीनी मदद चीन के सकल घरेलू उत्पाद के बेहद सीमित अनुपात में है।”

गौरतलब है कि 2000 के बाद से चीन ने अफ्रीका में 120 से अधिक शैक्षिक संस्थाओं का निर्माण करवा चुका है, कृषि उत्पादन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से लगभग 40 सिंचाई परियोजनाओं की शुरुआत कर चुका है तथा 70 से अधिक चिकित्सा संस्थानों का निर्माण करवा चुका है।

LIVE TV