जेल जाने से बचना है तो पहुँचिए इस जगह, यहां अब भी चल रहे 500 और 1000 के नोट

कोलकाता। आठ नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कालेधन के खिलाफ व्‍यापक मुहिम के अंतर्गत 500-1000 के नोटों को बंद करने की घोषणा की थी। इसके बाद से ही रुपए बदलवाने के लिए पूरे देश में बैंको के बाहर बड़ी-बड़ी लाइनें लग गयी़। जैसे-जैसे समय गुजरता जा रहा है वैसे-वैसे लाइनें तो कम पड़ रहीं हैं पर पूरी तरह से राहत नहीं मिली है।

500-1000 के नोटों को

जहां एक ओर देश में पुरानी नोटों को लेकर हाहाकार मचा है वहीं कोलकाता में बुर्काबाजार में इन नोटों को बट्टे पर लिया जा रहा है। 500 के नोट को 550 और 1000 के पुराने नोट को 1050 लिया जा रहा है।

नोटबंदी से जहां आम आदमी के जीवन में ठहराव आ गया वहीं इसके बाद कंपनियों ने इससे मुनाफा कामाना चालू कर दिया।

सीधे-सीधे कहें तो कुछ व्यापारी अपने बड़े कंपनी के नाम पर बताते हैं कि उनके पास कितना ‘कैश इन हैंड’ है। उनके पास हाथ में भले ही कम कैश होता है, लेकिन बाद के कानूनी झमेलों से बचने के लिए वे जानबूझकर ज्यादा रकम हाथ में दिखाते हैं।

ऐसे में कोलकाता ये बिजनेसमैन 20 से 30 प्रतिशत कमीशन पर पुराने नोट लेकर बाद में दिखायेंगे कि मैने तो पहले ही बैलेंसशीट में दिखा दिया था कि मेरे पास इतना कैश है।

LIVE TV