जमाखोरी पर RBI का हिला देने वाला फरमान, एटीएम से नहीं निकलेंगे 500 और 2000 के नोट

500 और 2000 के नोटनई दिल्ली। रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया के इस फैसले से लोगों की दिक्कतें बढ़ सकती हैं। ख़बरों के मुताबिक आरबीआई ने बैंकों से कहा है कि, ‘वो अक्टूबर से एटीएम में 500 और 2000 के नोट न डालें’। ऐसे में त्यौहार के सीजन में लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।

चंडीगढ़ मामले में पुलिस पर नहीं है कोई दबाव, कांग्रेस कर रही राजनीतिकरण

आरबीआई के जनसंपर्क अधिकारी दिपेश तिवारी ने कहा है कि, ‘अक्टूबर से सभी बैंक इन निदर्शों के अनुसार कार्य करेंगे’।

आरबीआई द्वारा लिखित पत्र में बैंकों को इस निर्देश का पालन करने के लिए कहा गया है।

जिसमें बैंकों को अक्टूबर से कुल एटीएम के 10 फीसदी एटीएम मशीन में केवल 100 रुपये का नोट डालने को कहा गया है।

खबर है कि 2000 के नोटों की छपाई रोक दी गई है। इसके चलते एटीएम में 100 के नोटों की सप्लाई बढ़ा दी गई है।

एमपी में हुआ हैरतअंगेज खुलासा, 1962 में चीन नहीं बल्कि भारत ने जीती थी जंग!

आरबीआई चाहती है कि 20 हज़ार से अधिक का पेमेंट कैश की जगह चेक में किया जाये।

बता दें यह सर्कुलर पिछले साल ही ज़ारी किया गया था। लेकिन नोटबंदी के चलते लागू नही हो पाया था।

सूत्रों के मुताबिक 500 रुपये के नोट को लोगों ने फिर से जमा करना शुरू कर दिया है। इसके चलते यह कमी बनी हुई है।

देखें वीडियो :-

LIVE TV