5 नये स्मार्टफोन हो रहे हैं लॉन्च , फेस्टिवल सीज़न में फोन की स्मार्ट डील
फेस्टिवल का सीजन शुरू हो गया है वहीं फेस्टिवल सीजन को लेकर भारतीय मोबाइल बाजार में एक से बढ़कर एक नए स्मार्टफोन लॉन्च कर रहा है क्योंकि फेस्टिवल के सीजन में लोग ज्यादातर नए मोबाइल लेते हैं अगर आप नए स्मार्टफोन लेने का प्लान कर रहे हैं तो आज हम आपको नए फीचर्स के साथ एक से बढ़कर एक दमदार फोन के बारे में बताएंगे
OPPO A 15
स्मार्टफोन की लिस्ट में एक और फोन जल्द लॉन्च होने वाला है जिसका नाम है OPPO A 15. ये फोन एमजॉन पर मिलेगा और इसका टीजर भी वेबसाइट पर दिख रहा है. बाकी स्मार्टफोन्स की तरह इसमें भी कैमरे के फीचर पर फोकस है. फोन में ट्रिपल रियर कैमरा है जिसमें 13 मेगापिक्सल का मेन लेंस, 2 मेगापिक्सल का माइक्रो लेंस और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ लेंस है. इस फोन में 6.52 इंच की वाटरड्रॉप आई प्रोटेक्शन स्क्रीन है और ये फोन काफी स्लीक होने वाला है।
Iphone 12
साल का मच अवेटेड फोन आईफोन भी अक्टूबर में लॉन्च होने वाला है. इस सीरीज़ में आईफोन 12, आईफोन 12 मिनी, आईफोन 12 प्रो और आईफोन 12 मैक्स मॉडल आने की संभावना है।
OnePlus 8T
14 अक्टूबर को OnePlus 8T फोन लॉन्च हो रहा है और इसकी हाइलाइट भी एमेजॉन पर आ रही है. इस फोन में भी कैमरा अच्छी क्वालिटी का है और नाइटस्केप मोड है. फोन में 120Hz फ्लूड एमोल्ड डिस्प्ले है. फोन में अल्ट्रा फास्ट चार्जिंग है।
VIVO V20
13 अक्टूबर को दोपहर में वीवो V20 फोन लॉन्च हो रहा है . वीवो की ऑफिशयल वेबसाइट पर इसके लॉन्चिंग का अनाउंसमेंट हो गया है और ई कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर भी इसकी सेल के लिये अलग से पेज बना है. वीवो V20 की यूएसपी इसका कैमरा है। फोन में 44 मेगापिक्सल का कैमरा है और ट्रिपल रियर कैमरा है। कैमरे में फोकस परफेक्ट होगा और सुपर नाइट मोड होगा। . इस फोन में वाटरड्रॉप-नॉच डिज़ायन है और ये वीवो का सबसे पतला फोन है।