5 हजार से कम कीमत में मिल रहा है ये धांसू स्मार्टफोन

पिछले पांच सालों में भारत में 4G की एंट्री से स्मार्टफोन को इस्तेमाल करने का तरीका पूरी तरह से बदल गया है. तेज इंटरनेट की वजह से डिजिटल दुनिया से जुड़े हुए बहुत सारे काम अब स्मार्टफोन के जरिए बड़ी आसानी से हो जाते हैं. लेकिन भारत में अब भी 5 हजार से कम कीमत के फोन की मांग काफी ज्यादा है. इसी को देखते हुए कुछ कंपनियों ने 5 हजार से कम बजट में 4G फोन उपलब्ध करवा रखे हैं. रेडमी Go और नोकिया 1 ऐसे ही 4G स्मार्टफोन हैं जो कि 5 हजार रुपये से कम कीमत में आते हैं.

रेडमी Go

शाओमी ने 5 हजार से कम बजट में फोन खरीदने की चाहत रखने वाले लोगों के मद्देनज़र ही रेडमी गो को लॉन्च किया था. इस स्मार्टफोन के 8GB और 16 GB स्टोरेज वेरिएंट मार्केट में खरीदे जाने के लिए उपलब्ध हैं. रेडमी का यह स्मार्टफोन 1GB रैम के साथ आता है. चूंकि यह स्मार्टफोन एंड्रायड के लाइट गो ऑपरेटिंग पर चलता है इसलिए इसमें लगभग सभी ऐप्स के लाइट वर्जन 1GB रैम में बड़ी आसानी से चल जाते हैं. स्मार्टफोन को पावर देने के लिए 3000mAh की बैटरी का इस्तेमाल किया है. स्मार्टफोन के रियर फ्रंट पर 8 मेगापिक्सल और फ्रंट पैनल में 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. स्मार्टफोन की कीमत 2,999 रुपये है.

5 हजार से कम कीमत में नोकिया 1 एक बेहतर ऑप्शन है. यह स्मार्टफोन 3,672 रुपये में खरीदे जाने के लिए उपलब्ध है. स्मार्टफोन में 1GB रैम के साथ 8GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है. स्मार्टफोन के रियर पैनल पर 5 मेगापिक्सल का कैमरा है, जबकि फ्रंट पैनल में 2 मेगापिक्सल का कैमरा है. फोन में 4.5 इंच का डिस्प्ले और 2150mAh की बैटरी दी गई है.

चीन के साथ विवाद के बीच एक बार फिर से स्मार्टफोन मार्केट में भारतीय ब्रांड की डिमांड बढ़ गई है. लावा भारत की फीचर फोन मार्केट में नंबर वन होने के साथ 5 हजार से कम के बजट में स्मार्टफोन भी पेश कर रहा है. लावा के Z61 स्मार्टफोन की कीमत 4,999 रुपये है. स्मार्टफोन में 1GB रैम और 16GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है. स्मार्टफोन में 8 मेगापिक्सल का कैमरा और 5 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मौजूद है. फोन में 5.65 इंच का डिस्प्ले मिलता है. साथ ही फोन को पावर देने के लिए 3000mAh की बैटरी का इस्तेमाल किया गया है.

LIVE TV