5 दिवसीय ‘ग्रीष्मकालीन कार्यशाला एवं कला प्रदर्शनी‘ का हुसैनगंज मेट्रो स्टेशन पर हुआ शुभारंभ

यूपीएमआरसी के प्रबंध निदेशक कुमार केशव ने हुसैनगंज मेट्रो स्टेशन पर 5 दिवसीय ‘ग्रीष्मकालीन कार्यशाला एवं कला प्रदर्शनी‘ का उद्घाटन किया। डिसेबल क्रिकेट काउंसिल ऑफ इंडिया के अध्यक्ष; स्क्वाड्रन लीडर (सेवानिवृत्त) ए.पी.सिंह इस कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि और यूपीएमआरसी के प्रबंध निदेशक, कुमार केशव मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। सम्मान और कृतज्ञता के प्रतीकस्वरूप, मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथि, दोनों को ही स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया। आयोजन के पहले दिन, आज हुसैनगंज मेट्रो स्टेशन पर प्रो. सुखवीर संघल और प्रियम चंद्रा की कलाकृतियों का प्रदर्शन किया गया।

इस अवसर पर दोनों अतिथि प्रो. सुखवीर संघल एवं प्रियम चन्द्रा की बनाई पेंटिग्स से परिचित हुए। कार्यक्रम का समापन दोनों अतिथियों के संबोधन और विभिन्न कलाकारों की संगीतमय प्रस्तुती के साथ हुआ। 5 दिवसीय ग्रीष्मकालीन कार्यशाला एवं प्रदर्शनी के दौरान चित्रकार, डॉ. स्तुति सिंघल वंचित वर्ग के बच्चों को वाश तकनीक से चित्रकला के गुर सिखाएंगी। इसके अलावा बच्चों के स्वास्थ्य की देखभाल के लिए मेडिकल और डेंटल चेकअप कैंप भी लगाया जाएगा। यह कार्यशाला 25 मई, 2022 तक चलेगी।

यूपीएमआरसी के प्रबंध निदेशक कुमार केशव ने इस कार्यशाला एवं प्रदर्शनी के आयोजन पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि, ’’लखनऊ मेट्रो लोगों को विश्व स्तरीय यात्रा सेवा मुहैया कराने के साथ-साथ प्रतिभाशाली कलाकारों को भी मंच प्रदान कर रहा है। कला की उन्नति और उसे अगली पीढ़ी तक पहुंचाने के संकल्प के तौर पर हमने ये पहल की है, जहां बच्चों को कला की बारीकियों को सीखने का अवसर मिलेगा। वंचित वर्ग के बच्चों के लिए यहां मेडिकल कैंप भी लगाया जाएगा जिसमें उनके शरीर और दांतों के स्वास्थ्य की जांच होगी। इस तरह के आयोजन के बदौलत मिलने वाले प्रोत्साहन से कलाकारों को उनके लक्ष्य तक पहुंचने में मदद मिलती है साथ ही उनका कार्य अधिक से अधिक लोगों तक पहुंच पाता है। युवा पीढ़ी में भी रचनात्मकता का विकास होता और समाज के लिए एक सुनहरे भविष्य की बुनियाद तैयार होती है।‘‘

LIVE TV