48वीं जैकी मेमोरियल आमंत्रण फुटबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ होते ही, दिखा खिलाड़ियों के हुनर का जौहर…

रिपोर्टर सुनील सोनकर

उत्तराखंड: सेंट जॉर्ज कॉलेज के तत्वाधान में आयोजित 48वीं जैकी मेमोरियल आमंत्रण फुटबॉल प्रतियोगिता का शनिवार को आगाज हो गया है. इस प्रतियोगिता का शुभारंभ प्रिंसिपल ब्रदर टामी वर्गिस ने किया.

प्रतियोगिता में कुल 29 टीमें भाग ले रही हैं. मेमोरियल टूर्नामेंट पिछले 47 वर्षों से लगातार सेंट जार्ज कालेज द्वारा कराया जा रहा है, जिसका मुख्य उद्देश्य मसूरी और आसपास के क्षेत्रों में फुटबॉल के खिलाड़ियों को एक प्लेटफॉर्म देना है।

खुशखबरी ! 10वीं पास के लिए ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन में निकली बम्पर भर्तियां , ऐसे करें आवेदन…

इस बार सेंट जार्ज कॉलेज द्वारा बनाए गए टफ ग्राउंड में प्रतियोगिता कराई जा रही है, जिसका लाभ खिलाड़ियों को मिलेगा.

48वीं जैकी मेमोरियल आमंत्रण फुटबॉल प्रतियोगिता के शुभारंभ होते ही, दिखा खिलाड़ियों के हुनर का जौहर...

सेंट जार्ज कालेज के प्रिंसिपल ब्रदर टॉमी वर्गिस ने बताया कि स्कूल हर साल जैकी टूर्नामेंट का आयोजन करता है, जिसमें मसूरी और आसपास की कई टीमें और क्लब भाग लेते हैं.

जिस कारण ये टूर्नामेंट उत्तराखंड के लिए बहुत खास हो गया है| इस फुटबाल प्रतियोगिता के आगाज होने से प्रदेश के कई खिलाड़ी अपने हुनर का जौहर दिखाते नजर आएंगे.

तीन दिवसीय राष्ट्रीय सुरक्षा जागरण मंच सम्मेलन में देश  की आंतरिक और बाहरी सुरक्षा को लेकर गहन मंथन

साथ ही स्कूल के प्रिंसिपल द्वारा खेल सचिव से बात करके जैकी टूर्नामेंट को राज्य स्तर पर दर्जा दिलाने की बात कही गई है.

इस प्रतियोगिता के राज्य स्तर पर होने से टूर्नामेंट का स्तर बढ़ सकेगा. साथ ही टूर्नामेंट में खेलने वाले खिलाड़ियों को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय प्लेटफार्म पर जगह मिल सकेगी.

LIVE TV