राष्ट्रपति के काफिले की कार गड्ढे में गिरी, छह सुरक्षाकर्मी घायल

राष्ट्रपति के काफिलेकोलकाता: राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के काफिले में लगी सुरक्षा कार एक गड्ढे में जा गिरी। राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी राष्ट्रपति के काफिले के साथ चल रही थीं।

राष्ट्रपति के काफिले  में भाई अभिजित भी शामिल

पश्चिम बंगाल में दार्जीलिंग से बागडोगरा जाते हुए इस हादसे में काफिले के ड्यूटी पर तैनात छह सुरक्षाकर्मी घायल हो गए हैं। ममता के साथ राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की बेटी और कांग्रेस की नेता श्रर्मिष्ठा और भाई अभिजित भी थे।

जानकारी के अनुसार यह काफिला दार्जीलिंग के सोनादा से गुजर रहा था तभी कोहरे की वजह से एक कार मोड़ पर एक गड्ढे में जा गिरी। बचाव कार्य की निगरानी खुद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने की। सभी सुरक्षा कर्मियों को सुरक्षित निकाल लिया गया और इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है।

राष्ट्रपति के काफिले की कार के दुर्घटनाग्रस्त होने की जानकारी राष्ट्रपति कार्यालय की ओर से एक ट्वीट कर इस घटना के बारे में सूचना दी गई है और बताया गया है कि राष्ट्रपति भी पूरी तरह सुरक्षित हैं।

LIVE TV