44 साल के वर्ल्ड कप इतिहास में ये आज तक नहीं हुआ जो इमरान ताहिर ने कर दिखाया !…

आईसीसी वर्ल्ड कप-2019 का आगाज हो गया. गुरुवार को लंदन के ‘द ओवल’ मैदान पर साउथ अफ्रीका के कप्तान फाफ डू प्लेसिस ने इंग्लैंड के खिलाफ टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया.

पहली बार किसी स्पिनर ने वर्ल्ड कप की पहली गेंद फेंकी

उद्घाटन मैच का पहला ओवर 40 साल के लेग स्पिनर इमरान ताहिर ने किया. यानी ताहिर वर्ल्ड कप के 44 साल के इतिहास में टूर्नामेंट की पहली गेंद फेंकने वाले पहले स्पिनर बन गए. उनकी पहली गेंद का सामना जेसन रॉय ने किया.

इतना ही नहीं इमरान ताहिर ने मैच के पहले ही ओवर की दूसरी गेंद पर इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो (0) का विकेट ले लिया. बेयरस्टो को विकेट के पीछे क्विंटन डि कॉक ने लपका. महज एक रन के स्कोर पर इंग्लैंड को पहला झटका लगा.

 

वर्ल्ड कप फैक्ट्स

-वर्ल्ड कप-1992 की पहली गेंद पर क्रेग मैक्डरमॉट ने जॉन राइट को बोल्ड किया था (इस ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज ने वाइड के साथ ओवर की शुरुआत की थी)

-वर्ल्ड कप-2019 की दूसरी गेंद पर इमरान ताहिर ने जॉनी बेयरस्टो को कैच करा विकेट हासिल किया.

 

बेटे को दोबारा PM बनता देख मां हीराबेन इस तरह झूम उठीं ! …

 

12 वर्ल्ड कप: पहली गेंद फेंकने वाले गेंदबाज-

1975: मदनलाल (भारत) – इंग्लैंड के जॉन जैमसन को

1979: एंडी रॉबर्ट्स (वेस्टइंडीज)- भारत के सुनील गावस्कर को

1983: रिचर्ड हैडली (न्यूजीलैंड)- इंग्लैंड के ग्रीम फाउलर को

1987: वी जॉन (श्रीलंका)- पाकिस्तान के रमीज राजा को

1992: क्रेग मैक्डरमॉट (ऑस्ट्रेलिया) – न्यूजीलैंड के जॉन राइट को

1996: डोमिनिक कॉर्क (इंग्लैंड)- न्यूजीलैंड के क्रेग स्पीयरमैन को

1999: डेरेन गफ (इंग्लैंड)- श्रीलंका के सनथ जयसूर्या को

2003: शॉन पोलॉक (साउथ अफ्रीका)- वेस्टइंडीज के क्रिस गेल को

2007: उमर गुल (पाकिस्तान) वेस्टइंडीज के क्रिस गेल को

2011: शफीउल इस्लाम (बांग्लादेश) -भारत के वीरेंद्र सहवाग को

2015: नुआन कुलशेखरा (श्रीलंका)-न्यूजीलैंड के मार्टिन गप्टिल को

2019: इमरान ताहिर (साउथ अफ्रीका)- इंग्लैंड के जेसन रॉय को

 

2019 वर्ल्ड कप: फैक्ट्स-

-इमरान ताहिर ने 2019 वर्ल्ड कप का पहला विकेट लिया

-जॉनी बेयरस्टो 2019 वर्ल्ड कप में पहले गोल्डन डक

-जो रूट ने 2019 वर्ल्ड कप का पहला चौका लगाया

-इयोन मोर्गन ने 2019 वर्ल्ड कप का पहला छक्का जड़ा

-जेसन रॉय (54) ने 2019 वर्ल्ड कप का पहला अर्धशतक जड़ा

 

LIVE TV