
लखनऊ। सत्तारूढ़ समाजवादी पार्टी ने विपक्षी बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती पर निशाना साधते हुए कहा कि बसपा अध्यक्ष की बस एक ही रट लगाती रहती हैं कि उत्तर प्रदेश में राष्ट्रपति शासन लगाया जाए। उन्होंने न तो संविधान पढ़ा है और न ही किसी ने उन्हें राष्ट्रपति शासन के प्रावधानों की जानकारी दी है, वरना वह ऐसी अनर्गल बात नहीं करतीं। समाजवादी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी ने खास बातचीत में कहा कि उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था पूर्णतया नियंत्रण में है और यहां बहुमत की सरकार है। बसपा अध्यक्ष को अपने अंधेरराज के क्राइम चार्ट देख लेने चाहिए, क्योंकि अपहरण, दुष्कर्म, लूट और हत्या के मामलों में उनके ही विधायक व मंत्री जेल गए थे।
उनकी पार्टी में पांच सौ अपराधी शामिल हैं
उन्होंने कहा, “खुद एक समय बसपा प्रमुख ने माना था कि उनकी पार्टी में पांच सौ अपराधी शामिल हैं।” प्रवक्ता ने कहा कि बसपा अध्यक्ष अपना पुराना घिसापिटा आरोप भी बार-बार दुहराती हैं कि भाजपा-सपा में सांठगांठ है, जबकिसच तो यह है कि भाजपा-बसपा के बीच भाई-बहन का पुराना रिश्ता रहा है और अभी अगस्त में जब रक्षाबंधन का त्योहार आएगा तो फिर वह रिश्ता बहाल किए जाने की संभावना है।