4,000 रुपये सस्ता हुआ Samsung का यह दमदार फोन, 6 GB Ram 128GB स्टोरेज से है लैस

Samsung Galaxy A31 अब 4,000 रुपये सस्ता हो गया है। सैमसंग ने साल 2020 के खत्म होने से पहले अपनी ए सीरीज के एक फोन की कीमत में भारी कटौती कर दी है। Samsung Galaxy A31 को भारत में इसी साल जून में 21,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया था, लेकिन अब इसे 17,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर खरीदा जा सकता है। बता दें कि गैलेक्सी ए31 पिछले साल लॉन्च हुए गैलेक्सी ए30 का अपग्रेडेड वर्जन है। 

Samsung Galaxy A31 की कीमत भारत में 17,999 रुपये हो गई है। इस कीमत में आपको 6 जीबी रैम के साथ 128 जीबी की स्टोरेज मिलेगी। यह फोन प्रिज्म क्रश ब्लैक, प्रिज्म क्रश ब्लू और प्रिज्म क्रश ह्वाइट कलर वेरियंट में मिलेगा। फोन की बिक्री अमेजन, फ्लिकार्ट के अलावा तमाम ऑफलाइन स्टोर से हो रही है।

Samsung Galaxy A31 फोन में डुअल सिम सपोर्ट है। इसके अलावा इसमें एंड्रॉयड 10 आधारित वन यूआई है। फोन में 6.4 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 1080×2400 पिक्सल है। डिस्प्ले सुपर एमोलेड है। इसमें मीडियाटेक हीलियो पी65 प्रोसेसर दिया गया है। फोन में 6 जीबी रैम और 128 जीबी की स्टोरेज मिलेगी जिसे मेमोरी कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकेगा।

Samsung Galaxy A31 फोन में चार रियर कैमरे हैं जिनमें मेन कैमरा 48 मेगापिक्सल का है। दूसरा लेंस 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड, तीसरा लेंस 5 मेगापिक्सल का डेफ्थ सेंसर और चौथा लेंस 5 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस है। सेल्फी के लिए आपको 20 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलेगा।

Samsung Galaxy A31 फोन में 4G VoLTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस, यूएसबी टाइप सी पोर्ट, इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और 3.5एमएम का हेडफोन जैक दिया गया है। फोन में 5000mAh की बैटरी है जो 15वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। फोन का वजन 185 ग्राम है।

LIVE TV