एक बार फिर आतंकवाद की आहत, पकड़े गए 4 पाकिस्तानी जासूस

भारत में एक बार फिस से आतंक की आहत लगने लगी है। गुजरात में 4 जासूसों को गिरफ्तार किया गया है। चारों सैन्य ठिकानों पर जासूसी का आरोप लगाया गया है। काफी लंबे समय से चारों जासूस एटीएस और गुजरात की कच्छ पुलिस के रडार पर थे। पुलिस ने चारों जासूसों को गिरफ्तार कर लिया है अब सभी से पूछताछ जारी है। सुरक्षा एजेंसियां भी चारों से जानकारी लेने की कोशिश कर रही हैं।

4 पाकिस्तानी जासूस

शुरुआती जानकारी के मुताबिक, 4 युवकों पर कच्छ के नलिया वायुसेना की डिप्लॉयमेंट की जानकारी और वायुसेना की मूवमेंट सीमापार पाकिस्तान भेजने का आरोप है. ये चारों लंबे समय से कच्छ पुलिस ओर एटीएस के रडार पर थे. देखने में चार में से 3 आरोपी नाबालिग लग रहे हैं.

लखनऊ हिंसा पर एक बार फिर उठे सवाल, इलाहाबाद HC नाराज

सैन्य की गुप्त जानकारियां फोटोग्राफी की आड़ में पाकिस्तान भेजी जा रही थीं. एयरबेस के आसपास ऊंची जगह पर जाकर ये लोग फोटो लेते थे और पाकिस्तान भेजते थे. यह किस-किस के संपर्क में थे, फिलहाल भारतीय सुरक्षा एजेंसियां इसकी जानकारी जुटा रही हैं.

 

LIVE TV