तुर्की में 38 आईएस संदिग्ध हिरासत में लिए गए

इस्लामिक स्टेटअंकारा। तुर्की पुलिस ने गुरुवार को बुर्सा शहर में करीब 38 लोगों को आतंकी समूह इस्लामिक स्टेट (आईएस) से संबंध होने के संदेह में हिरासत में लिया।

खबरों के मुताबिक़, आतंकवाद रोधी इकाइयों ने दिन की शुरुआत में कई इलाकों में एक साथ अभियान चलाया।

ईरान को नेतन्याहू का अल्टीमेटम, हमला हुआ तो हम भी चुप नहीं बैठेंगे

तुर्की ने हाल ही में आईएस संदिग्धों के खिलाफ अभियान तेज कर दिया है व पूरे देश में नए साल के मद्देनजर सुरक्षा उपायों को बढ़ाया जा रहा है।

दक्षिण प्रांत के अडाना से मंगलवार को 12 संदिग्ध को गिरफ्तार किया गया। यह कथित तौर पर नए साल के जश्न के दौरान वाहन से व चाकुओं से हमले की योजना बना रहे थे।

सोशल मीडिया का इस्तेमाल समाज में भेदभाव के लिए न करें : बराक ओबामा

बीते साल एक उजबेक नागरिक अब्दुलकादिर मशरिपोव ने इंस्ताबुल के रेइना नाइट क्लब में नए साल की पूर्व संध्या पर 39 लोगों की गोली मार कर हत्या कर दी थी। आईएस ने इस हमले की जिम्मेदारी ली थी।

देखें वीडियो :-

LIVE TV