मुलायम, मायावती ने योग किया होता तो बुद्धि भ्रष्ट न होती

मुलायमइलाहाबाद । योग दिवस पर जहां केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव और बसपा प्रमुख मायावती को योग करने की नसीहत दे डाली और तंज कसते हुए कहा कि अगर दोनों ने योग किया होता तो उनकी बुद्धि भ्रष्ट नहीं होती।

पत्रकारों से वार्ता के दौरान कहा 
मंगलवार को प्रयाग संगीत समिति के मुक्तांगन में योग अभ्यास और स्वास्थ्य जांच शिविर के उद्घाटन के बाद पत्रकारों से वार्ता के दौरान उन्होंने कहा कि योग को अब पाकिस्तान ने भी स्वीकार कर लिया है। वहां ऐसे कई लोग हैं जो अपने को ‘मिनी रामदेव’ कहते हैं और जल व थल में योग कराते हैं। प्रधानमंत्री की प्रशंसा करते हुए उन्होंने कहा कि विश्व में योग को जो ख्याति मिली है, वह मोदी के प्रयासों से ही मिली है।

प्रदेश में कानून व्यवस्था के सवाल और कैराना में पलायन के सवालों पर उन्होंने कहा कि यूपी में साढ़े चार सीएम हैं। ऐसे में कानून व्यवस्था काबू रहना मुश्किल है। उन्होंने कहा कि सपा और बसपा ने मिलकर प्रदेश को लूटा है। मथुरा कांड से पता चल गया कि जमीन का माफिया कौन है।

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव पर केंद्रीय मंत्री निरंजन ज्योति के आए बयान को हास्यास्पद बताते हुए प्रदेश के सपा प्रभारी शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि नेता जी (मुलायम सिंह यादव) के बारे में साध्वी निरंजन ज्योति को कुछ पता नहीं है।

उन्होंने कहा कि निरंजन ज्योति जैसी छोटी सोच वाले नेताओं को मुलायम सिंह जैसे नेता पर तथ्यहीन टिप्पणी करने से पहले अध्ययन व सोच-विचार कर लेना चाहिए। वे अपने आप को साध्वी कहती हैं और एक संवैधानिक पद पर हैं, उन्होंने संतत्व, संसद एवं सियासत, तीनों की गरिमा व गुरुत्व को गिराया है।

LIVE TV