36 गेंदों में वन-डे शतक ठोककर मचाया था तहलका, अब महज 29 बरस में इस युवा बल्लेबाज ने लिया संन्यास

29 साल के एंडरसन ने न्यूजीलैंड के लिए 13 टेस्ट, 49 वन-डे और 31 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं। न्यूजीलैंड के स्टार बल्लेबाज कोरी एंडरसन ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। अब वो अमेरिका में टी-20 लीग खेलेंगे। 

एंडरसन ने साल 2014 में शाहिद अफरीदी के 18 साल पुराने रिकॉर्ड को तोड़ दिया था। वेस्टइंडीज के खिलाफ एंडरसन ने सिर्फ 36 गेंदों पर शतक जड़कर सबसे तेज शतक लगाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया था। इस दौरान उन्होंने 14 छक्के की मदद से 131 रनों की शानदार पारी खेली थी। 

पाकिस्तान के बल्लेबाज अफरीदी ने साल 1996 में 37 गेंद पर शतक लगाया था। वहीं, एबी डीविलियर्स ने 2015 में 31 गेंद पर शतक जमाकर कोरी एंडरसन के रिकॉर्ड को तोड़ दिया था। एंडरसन ने अपनी रिकॉर्डतोड़ शतकीय पारी में 14 छक्के लगाए थे। 2015 वर्ल्ड कप के फाइनल में न्यूजीलैंड की टीम को पहुंचाने में एंडरसन का अहम योगदान रहा था।

बता दें कि एंडरसन पिछले कुछ सालों से चोट से परेशान थे। आने वाले दिनों में वो अमेरिका के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट भी खेल सकते हैं। एंडरसन मुंबई इंडियंस और दिल्ली डेयडेविल्स के लिए भी आईपीएल में खेल चुके हैं।

LIVE TV