32 साल की हुईं भज्जी की WIFE गीता, टीम के साथ सेलिब्रेट किया बर्थडे

geeta-5_1457852603एजेंसी/स्पोर्ट्स डेस्क.क्रिकेटर हरभजन सिंह की वाइफ गीता बसरा आज अपना 32वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं। गीता ने पति हरभजन सिंह सहित पूरी इंडियन क्रिकेट टीम के साथ केक काटकर बर्थडे मनाया। बता दें कि इस वक्त वर्ल्ड कप की तैयारियों में बिजी इंडियन क्रिकेटर्स के साथ उनकी पत्नियां भी हैं। 10 महीने तक पीछे पड़े रहे थे भज्जी…

– शादी के कुछ दिनों बाद ही एक इंटरव्यू में गीता बसरा ने खुलासा किया था कि कभी वे इस रिलेशनशिप में पड़ने के चक्कर में नहीं थीं।
– उन्होंने बताया था, ‘मैं इंडिया में नई-नई आई थी और इंडस्ट्री में भी ज्यादा दिन नहीं हुए थे।’
– ‘द ट्रेन’ (डेब्यू फिल्म) को रिलीज हुए कुछ ही दिन हुए थे और मेरा फोकस फिल्मों पर था। मैं जानती थी कि यदि मैं रिलेशनशिप में पड़ी तो सब कुछ बदल जाएगा।
– वे (हरभजन) 10 महीने तक मेरे पीछे पड़े रहे। मेरा मानना है कि हमें करीब लाने में मीडिया का भी अहम रोल रहा है।
– एक दिन मुझे अहसास हुआ कि वे बहुत अच्छे इंसान हैं और उनसे अच्छा इंसान आपको नहीं मिल सकता।
– गीता और हरभजन की शादी 29 अक्टूबर, 2015 को हुई थी और रिसेप्शन 1 नवंबर को दिल्ली में था।
 
नागपुर में है टीम इंडिया
 
– टी20 वर्ल्ड कप में अपने पहले मैच के लिए टीम इंडिया नागपुर पहुंच चुकी है।
– उसे 15 मार्च को यहां न्यूजीलैंड के खिलाफ अपना पहला मैच खेलना है।
– इससे पहले टीम इंडिया ने दो प्रैक्टिस मैच खेले। इसमें एक में उसे जीत मिली तो एक में हार का सामना करना पड़ा।
– वेस्ट इंडीज के खिलाफ अपने पहले प्रैक्टिस मैच में भारतीय टीम 45 रन से जीती थी।
– वहीं, साउथ अफ्रीका के खिलाफ मुंबई में हुए दूसरे प्रैक्टिस मैच में उसे 4 रन से हार मिली।
LIVE TV