3 मौहल्ले की 30 महिलाओं के साथ आठ लाख की ठगी, मामला दर्ज

रिपोर्ट- विजय पचौरी।

जगदलपुर।  जगदलपुर में ठगी का मामला एक बार फिर प्रकाश में आया है शांति नगर और दो मोहल्ले की 30 महिलाओं से टिफिन सेंटर चलाने वाली रमनदीप कौर द्वारा ठगी का शिकार हुई है ।

30 महिलाओं

इस टिफिन सेंटर में कुछ लोग काम भी करते हैं इन महिलाओं ने भी अपनी आवश्यकता अनुसार रमनदीप कौर को पैसे दिए रमनदीप कौर का कहना था कि इस टिफिन सेंटर पैसे लगाऊंगी और कपड़े का व्यापार भी करेंगे  जो भी लाभ होगा उसे हम आपस में बांट लेंगे और रकम 15 दिन में वापस कर दी जाएगी सभी महिलाओं ने रमनदीप कौर को पैसे दे दिए ।

रेलवे स्टेशन का डीआरएम ने किया दौरा, निरीक्षण कर खामियों को देख आधिकारियों को दिए निर्देश

अब इन महिलाओं को 6 महीने से ना ही लाभ का पैसा मिला और ना ही उनकी रकम वापस हुई जब इन महिलाओं ने अपने पैसे मांगे तो रमनदीप कौर मैं सभी को रायपुर बुलाया और कहा कि मैं जमीन गाड़ी बेच कर पैसे दे दूंगी 30 जून को सभी महिलाएं रायपुर गई रमनजीत कौर से मुलाकात की ।

उसी दौरान उनके बड़े भाई ने इन महिलाओं के साथ बदसलूकी गाली गलौज मारपीट ने की धमकी दी आज महिलाएं एसपी कार्यालय पहुंचकर एसपी दीपक झा को ज्ञापन सौंपा एसपी ने भी जल्द से जल्द कार्रवाई करने का आश्वासन दिया अब इन महिलाओं को इनके पैसे मिलने की उम्मीद बनी हुई है

 

 

 

LIVE TV