
आखिरकार कैराना के रहने वाले अजीम मंसूरी के लिए शादी का रिश्ता आ ही गया। वहीं अब उन्हें अपने कुंवारेपन से राहत मिलने की उम्मीद भी दिखाई देने लग गई है। जानकारी के अनुसार उसकी शादी के लिए उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद से शादी के लिए रिश्ता आया है। एक परिवार ने अपनी बेटी की शादी उससे करने के लिए प्रस्ताव भेजा है। गौरतलब है कि करीब 10 दिन पहले अजीम अपने कुंवारेपन से परेशान आकर महिला थाने पहुंच गए थे। जहां उन्होंने पुलिस से हीशादी करने की बात कही। जिसके बाद से वह सोशल मीडिया पर सुर्खियां बतोर रहे हैं।

अजीम अपने अकेलेपन से बेहद परेशान था। जिसके कारण उसने अपनी शादी के लिए पुलिस थाने में भी गुहार लगाई। लेकिन थाने जाने से उसकी बात नहीं बनी। लेकिन थाने में फिलमाया गया उसके वीडियो ने उसकी बात गाजियबाद पहुंचा दी जहां से उसके लिए शादी का रिश्ता आया है। बता दें कि जिस पिता ने अजीम से अपनी बेटी की शादी करनवाने के लिए प्रस्ताव भेजा है उसकी उम्र करीब 25 साल है। अजीम की तरह वह भी 2.5 फीट कद की है। लेकिन पिता ने अपनी बेटी को लेकर बताया कि वह घर के काम आसानी से कर लेती है। हालांकि अजीम की शादी की बात अभी पूरी तरह से पक्की नहीं हुई है लेकिन सहमति होने पर उसका शादी का सपना पूरी जरर हो सकता है। फिलहाल अजीम अपनी शैादी के प्रस्ताव से बेहद खुश है।
