
जोधपर में एक परिवार का मामला सामने आया है। इसमें एक फराह नाम की महिला को उसके पति ने 10 साल के रिश्ते से आजाद कर दिया है। उसने बीच सड़क पर अपनी पत्नी को तलाक दे दिया। ऐसा करने में उसने जरा भी देर नहीं लगाई और कहा कि मुझे अब नहीं रहना इस मनहूस के साथ।
दरअसल फराह ने बेटी को जन्म दिया, जिस वजह से उसकी ससुराल वाले उसे प्रताड़ित करने लगे। यही नहीं सभी दिन-रात उसे और उसकी बेटी को कोसते रहते। परेशान होकर जब महिला को कोई रास्ता नहीं नजर आया तो वह अपने परिवार से लड़कर ससुराल छोड़ने का निश्चय किया।
लेकिन उससे पहले ही उसके पति ने बीच सड़क पर फराह को तलाक दे दिया। महिला का कहना है कि क्या बेटी को जन्म देना गुनाह है और इसकी सजा तलाक है।
फराह का कहना है उसके पति ने पहले उसे पीटा और फिर घर से निकाल दिया। बाद में तीन लफ्ज बोले और बीच सड़क पर उसे तलाक दे दिया। बस तीन सेकेंड और महिला और उसकी बेटी की जिंदगी तार-तार हो गयी।