3 साल से है गायब “Munna Bhai MBBS” के ये अभिनेता
बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त की सुपरहिट फिल्म ‘मुन्नाभाई एमबीबीएस’ में वरुण का किरदार निभाने वाले एक्टर विशाल ठक्कर पिछले 3 साल से गायब हैं.
गुमशुदगी की रिपोर्ट के बाद मुंबई पुलिस अभी तक विशाल के बारे में जानकारी हासिल नहीं कर पाई है. इंडियन एक्सप्रेस की खबर के मुताबिक 31 दिसंबर 2015 की रात लगभग साढ़े 10 बजे विशाल ठक्कर अपनी मां दुर्गा से 500 रुपए लेकर ‘स्टार वार्स: द फोर्स अवेकेन्स’ फिल्म देखने के लिए मुलुंड फ्लैट से निकला. देर रात करीब 1 बजे विशाल ने अपने पिता महेंद्र को एक मैसेज किया कि ‘मैं पार्टी में जा रहा हूं. कल आऊंगा.’ इसके बाद अगली सुबह से विशाल ठक्कर गायब हो गया.
https://youtu.be/E9XUh5GivJs
विशाल ठक्कर के घरवाले उसे विशु बुलाते थे, जो अब करीब 33 साल का हो गया होगा. विशाल की मां दुर्गा कहना है कि ‘मुझे नहीं मालूम कि मेरे बेटे के साथ क्या हुआ?’. 3 साल बीतने के बाद भी इस केस में अभी तक कुछ भी नया अपडेट देखने को नहीं मिली.
‘मुन्नाभाई एमबीबीएस’ फिल्म में विशाल अपने 7 मिनट के रोल के लिए फेमस हुआ था. इसके बाद विशाल ठक्कर ने साल 2005 में ‘टैंगो चार्ली’ और पॉपुलर टीवी शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में भी काम किया.
पुलिस का कहना है कि उनके गर्लफ्रेंड के मुताबिक विशाल को 1 जनवरी 2016 को सुबह करीब 11.45 बजे गोढ़ पंडर रोड पर देखा गया था, जब वह शूटिंग के लिए अंधेरी जाने के लिए ऑटो रिक्शा लिया था. इसके बाद करीब दोपहर 12.10 बजे अपने फेसबुक पर हैप्पी न्यू ईयर का पोस्ट लिखा था.
Video : मार्स ग्रुप के डायरेक्टर “कुश तिवारी” को “Awadh Kohinoor Award” सम्मान…
कुछ ही मिनट में विशाल ठक्कर का फोन स्विच ऑफ भी हो गया. फिलहाल इसके बाद कोई भी जानकारी नहीं मिल सकी है. इस जानकारी के अनुसार न तो हॉस्पिटल में कोई रिपोर्ट मिली और न ही पुलिस को कोई सुराग मिल सका. अभी तक बैंक अकाउंट से भी कोई ट्रांजेक्शन देखने को नहीं मिला.
मुलुंड पुलिस स्टेशन के पूर्व इंवेस्टिगेशन ऑफिसर महेंद्र पुरी के अनुसार कंप्लेन के बाद सबसे पहले हमने विशाल की गर्लफ्रेंड से बात की, लेकिन उसके बयान से कोई भी सुराग नहीं मिल सका.