आतंकवादी संगठन IS के 26 सदस्य गिरफ्तार, मुहर्रम पर्व पर राजधानी में हमले की थी साजिश

काबुल| अफगानिस्तान की खुफिया एजेंसी ने मंगलवार को आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) के कथित 26 सदस्यों की गिरफ्तारी की घोषणा की। एजेंसी के अनुसार, ये आतंकवादी आगामी मुहर्रम पर्व पर राजधानी में हमले की साजिश रच रहे थे। अशुरा नाम से भी जाना जाने वाला मुस्लिमों का दो दिवसीय त्योहार बुधवार से शुरू हो रहा है।
आतंकवादी संगठन IS के 26 सदस्य गिरफ्तार, मुहर्रम पर्व पर राजधानी में हमले की थी साजिश
समाचार एजेंसी एफे ने राष्ट्रीय सुरक्षा निदेशालय (एनडीएस) के बयान के हवाले से बताया, “राजधानी काबुल में संगठन के 26 सदस्यों को अब्दुल्ला नामक उनके सरगना के साथ गिरफ्तार किया गया है।”

मुख्य रूप से शिया समुदाय द्वारा मनाए जाने वाले धार्मिक पर्व की शुरुआत से पहले ये गिरफ्तारियां हुईं हैं। आईएस ने हाल ही में इसी समुदाय को अपना निशाना बनाया है। एनडीएस के प्रवक्ता तसाल खान ने कहा, “आतंकवादियों को काबुल से पिछले तीन दिनों में गिरफ्तार किया गया। उनसे आशुरा समुदाय पर हमले की साजिश के बारे में और पूछताछ की जा रही है।”
यह भी पढ़ें: रूसी जांच से जुड़े दस्तावेज सार्वजनिक करने के ट्रंप ने दिये आदेश
आतंकवादी संगठन ने पिछले दो सालों में मस्जिदों, धार्मिक और राजनीतिक सभाओं के साथ-साथ स्पोर्ट्स क्लबों और शिया समुदाय के शिक्षा केंद्रों पर दर्जनों हमले किए हैं। इनमें 2016 में आशुरा के दौरान हुआ हमला भी शामिल है, जिसमें 18 लोगों की मौत हो गई थी।

अफगानिस्तान में आशुरा के दौरान शिया समुदाय के लोग पैगंबर मोहम्मद के पड़पोते हुसैन की शहादत को श्रद्धांजलि देने के लिए बड़ी संख्या में एकत्रित होते हैं। शिया समुदाय के खिलाफ लगातार हो रहे हमलों के कारण अफगान सरकार को हाल ही में काबुल में खासकर अल्पसंख्य समुदाय की बस्तियों में सुरक्षा बढ़ानी पड़ी है।

LIVE TV