26 जनवरी पर पुलिस अलर्ट, एसपी ने महिला पुलिस को साथ लेकर कई जगहों पर की चैकिंग

रिपोर्ट-मुज़म्मिल दानिश

संभल-जनपद संभल के सदर कोतवाली इलाके में जिले के एसपी ने कई थानों के पुलिस बल और पुलिस अधिकारियों को साथ लेकर गणतंत्र दिवस के मद्देनजर होटलों और बसों में चेकिंग अभियान चलाया इसी के साथ पैदल गश्त भी किया।

संभल जिले के एसपी यमुना प्रसाद ने गणतंत्र दिवस के मद्देनजर अलर्ट को देखते हुए संभल में कई थानों की पुलिस बल और अपर पुलिस अधीक्षक व सीओ को साथ लेकर संभल के अलग-अलग इलाकों में सख्त चेकिंग अभियान चलाया।

एसपी यमुना प्रसाद अपर पुलिस अधीक्षक आलोक कुमार जयसवाल और सीओ डॉ सिद्धार्थ को साथ लेकर गणतंत्र दिवस के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने और असामाजिक तत्व की तलाश में चेकिंग करने के लिए निकले तो सबसे पहले एसपी ने संभल के आवासीय होटलों में जाकर चेकिंग की और होटल में रुके हुए लोगों के आईडी प्रूफ देखे गए और उनसे पूछताछ की गई।

इसके बाद पैदल गश्त करते हुए एसपी पुलिस बल के साथ चंदौसी चौराहे पर पहुंचे।जहां चौराहे से निकलने वाली सरकारी व गैर सरकारी सभी तरह की बसों में सवार लोगों के बेगो की तलाशी ली गई और उनसे पूछताछ भी की गई। इसी दौरान चौराहे से निकलने वाली बारातियों से भरी हुई बस में भी महिला पुलिसकर्मियों ने सख्ती के साथ चेकिंग करते हुए तलाशी ली। इसी के साथ एसपी ने चौराहे से निकलने वाली बाइक सवार युवकों से पूछताछ के साथ ही कार सवाल लोगों को रोककर कार की तलाशी लेने के साथ ही उनसे पूछताछ भी की।

राजधानी में NSA लागू करने के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल, कोर्ट का सुनवाई से इंकार

एसपी यमुना प्रसाद ने बताया कि 26 जनवरी के मद्दे नजर जनपद में चेकिंग अभियान चलाया गया है जिसमें सभी होटलों व ढाबों के अलावा रोडवेज बस स्टेशन और रेलवे स्टेशन पर चेकिंग की गई है जिससे कि सुरक्षा व्यवस्था में कोई भी चूक न हो सके। 26 जनवरी के अवसर तक इसी तरह से सख्ती के साथ चेकिंग अभियान चलाया जाता रहेगा।

LIVE TV