अपोलो अस्पताल के कैंसर पीड़ितों के सम्मेलन में जुटे 250 लोग

नई दिल्ली| इन्द्रप्रस्थ अपोलो अस्पताल ने एक विशेष कार्यक्रम के माध्यम से कैंसर से जूझ रहे मरीजों एवं इस बीमारी से उबर चुके करीब 250 लोगों को मानसिक संबल प्रदान करने और अपने विचार आदान-प्रदान करने के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया और मुश्किल समय को आसान बनाने के टिप्स साझा किए।

अपोलो अस्पताल के कैंसर पीड़ितों के सम्मेलन में जुटे 250 लोग

अस्पताल के नर्सिग डिपार्टमेन्ट सेंटर ऑफ एक्सीलेन्स के त्रैमासिक अभियान के तहत इस कार्यक्रम की शुरुआत की गई। इस दौरान हॉस्पिटल के स्टाफ ने सरवाइवर्स डायरेक्टरी, रजिस्ट्री और फेसबुक पेज को भी लॉन्च किया, जो मरीजों और सरवाइवर्स को एक दूसरे के साथ जुड़ने में मदद करेगा।

इन्द्रप्रस्थ अपोलो अस्पताल की सर्जिकल ओंकोलोजी सीनियर कन्सलटेन्ट डॉ रमेश सरीन ने कहा, “कैंसर सबसे घातक और जानलेवा बीमारियों में से एक है जो किसी भी व्यक्ति को हो सकता है। कैंसर से पीड़ित मरीज को सिर्फ शारीरिक ही नहीं मानसिक तौर भी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।

मरीज को तनाव, शारीरिक दर्द और कई तरह की मुश्किलों से जूझना पड़ता है। ऐसे में जरूरी है कि मरीजों को प्रशिक्षित काउन्सलर्स की ओर से पूरी मदद मिले और मरीज के जीवन के इस मुश्किल समय को यथसंभव आसान बनाया जा सके।”

यह भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश को मिलीं दो नई सौगातें, जानें कब होगी शुरुआत

उन्होंने कहा, “कैंसर से पीड़ित मरीज को बहुत अधिक सकारात्मकता की जरूरत होती हैं उसे शारीरिक, मानसिक और आध्यात्मिक मजबूती की आवश्यकता होती है। ऐसे सकारात्मक विचार बीमारी से उबरने में बहुत महत्वपूर्ण होते हैं।

बीमारी का असर मरीज की आर्थिक स्थिति, रिश्तों और भावनात्मक संबंधों तथा रोजमर्रा के जीवन पर पड़ता है। व्यक्ति का निजी अनुभव भी इसमें बहुत महत्पूर्ण भूमिका निभाता है।”

LIVE TV