मैक्स हॉस्पिटल के वाकाथॉन में 250 मरीजों ने लिया हिस्सा

नई दिल्ली। मैक्स सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल ने रविवार को यहां आर्थोपेडिक्स वाकाथॉन आयोजित किया, जिसमें घुटना बदलवा चुके 250 से अधिक मरीजों ने भाग लिया।

अस्पताल

अस्पताल की तरफ से जारी बयान के अनुसार, यह वाकाथॉन विशेष रूप से उन लोगों के लिए था, जो पहले से ही घुटना बदलावा चुके थे। इस वाकाथॉन का उद्देश्य सर्जरी के बाद के जीवन की बेहतर गुणवत्ता के बारे में लोगों को जागरूक करना था।

अस्पताल (वैशाली) के ऑपरेशन्स के उपाध्यक्ष डॉ. गौरव अग्रवाल ने कहा, “यहां उपस्थित रोगियों ने घुटना बदलवाने के बाद सर्जरी से जुड़ी जटिलताओं के मिथकों को तोड़ते हुए बेहतर गुणवत्तापूर्ण जीवन जीने का फैसला किया और इसलिए वे प्रशंसा के पात्र हैं। मैक्स हॉस्पिटल वर्षो से समाज की सेवा कर रहा है और इस वाकाथॉन के माध्यम से हम इस तरह की सर्जरी के लाभ और उसके बाद आरामदायक जीवन के बारे में समाज को जागरूक करना चाहते हैं।”

अस्पताल के ऑर्थोपेडिक्स विभाग के निदेशक डॉ. बी. एस. मूर्ति ने कहा, “यूनिकम्पार्टमेंटल नी रिप्लेसमेंट कस्टमाइज कम्पार्टमेंटल रिप्लेसमेंट के लिए एक स्वाभाविक रूप से आकर्षक उपचार विकल्प है, जिसमें एंटेरियर क्रूसिएट लिगामेंट (एसीएल) को शेष स्वस्थ कम्पार्टमेंट के साथ संरक्षित किया जाता है।

यह सर्जरी मिनिमली इंवैसिव दृष्टिकोण के लिए अधिक उपयुक्त है और इसमें रोगी तेजी से रिकवरी करता है और पूर्ण गतिविधियों में तेजी से वापसी करता है। यह सर्जरी यह सुनिश्चित करेगी कि रोगी को 20 साल तक नी रिप्लेसमेंट सर्जरी कराने की आवश्यकता नहीं होगी।”

यह भी पढ़ें:- दिल्ली वासियों के अस्थि पंजर हो रहे ढीले, जानें इसके पीछे की वजह

बयान के अनुसार, वाकाथॉन को क्रॉसले रेमेडीज लिमिटेड के निदेशक और इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. विनय अग्रवाल, मैक्स हेल्थकेयर के जोन 2 के ऑपरेशन्स के निदेशक नीरज मिश्रा, मैक्स हॉस्पिटल (वैशाली) के ऑपरेशन्स के उपाध्यक्ष डॉ. गौरव अग्रवाल ने झंडी दिखाकर रवाना किया।

देखें वीडियो:-

LIVE TV