24 महिला पुलिसकर्मियों ने इंस्पेक्टर की वर्दी पर लगाया दाग, यौन शोषण का आरोप

24 महिलानई दिल्ली। राजधानी दिल्ली से वर्दी में दाग लगने की खबर आई है। दरअसल यहां पर 24 महिला पुलिसकर्मियों ने एक इंस्पेक्टर पर यौन शोषण का आरोप लगाया है। महिला कर्मचारियों का कहना है कि इंस्पेक्टर उन पर अश्लील कमेंट करता है और उनको अकेले मिलने को बुलाता रहता है। बता दें कि आरोपी इंस्पेक्टर दिल्ली पुलिस के प्रोविजनिंग एंड लॉजिस्टिक यूनिट में तैनात है।

बताया जा रहा है कि दिल्ली के सिविल लाइंस स्थित विभाग में तैनात एक महिला कांस्टेबल ने करीब पांच महीने पहले अपने वरिष्ठ अधिकारियों से इंस्पेक्टर द्वारा यौन शोषण किए जाने की शिकायत की थी। शिकायत में महिला ने आरोप लगाया था कि इंस्पेक्टर उसको अकेले मिलने को बुलाता रहता है और उसके विरोध करने पर इंस्पेक्टर ने महिला का यौन शोषण करना शुरू कर दिया।

महिला की शिकायत के बाद 23 और महिला पुलिसकर्मियों ने इंस्पेक्टर के खिलाफ उत्पीड़न का मामला दर्ज कराया है। खबरों के अनुसार इस मामले में दिल्ली के पुलिस कमिश्नर आलोक कुमार वर्मा से इस साल अप्रैल में शिकायत की गई थी और उन्होंने शिकायत को यौन शोषण कमेटी के पास अग्रसारित कर दिया था। बता दें कि दिल्ली महिला आयोग (डीसीडब्ल्यू) में भी इस बारे में शिकायत दर्ज कराई गई है।

 

LIVE TV