वाराणसी जाने वाली ट्रेन में ‘सीट विवाद’ को लेकर 23 वर्षीय युवक की हत्या, पुलिस ने कहा ये

गुरुवार को वाराणसी जाने वाली ट्रेन में सीट बंटवारे को लेकर हुए विवाद के बाद चार लोगों ने कथित तौर पर एक 23 वर्षीय युवक पर धारदार हथियार से हमला कर उसकी हत्या कर दी।

पीड़ित तौहीद अहमद की अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई। तौहीद के दो भाई, 20 वर्षीय तालिब अहमद और 34 वर्षीय तौसीफ भी इस घटना में घायल हो गए। रेलवे पुलिस ने चार आरोपियों – पवन कुमार, सुजीत कुमार, दीपक और मिथुन – को गिरफ्तार किया है – जिनकी उम्र 20 वर्ष के आसपास है और वे सुल्तानपुर जिले के निवासी हैं।

घायल भाइयों में से तालिब को गंभीर चोटें आने पर इलाज के लिए लखनऊ रेफर कर दिया गया है । डॉक्टरों ने उसकी हालत स्थिर बताई है।

LIVE TV