22 दिसंबर का इतिहासः आज के दिन भारत में पहली बार दौड़ी थी मालगाड़ी
1851: हमारे देश में पहली मालगाड़ी रुड़की से पिरन के बीच दौड़ी थी.
1953: गुरु रामकृष्ण परमहंस की पत्नी और आध्यात्मिक साथी शारदा देवी का जन्म हुआ था.
1887: गणितज्ञ श्रीनिवासन रामानुजम का जन्म हुआ था.
1947: इटली के संविधान को संविधान सभा में अपनाया गया.
1972: चिली की वायु सेना को दो महीने पहले अर्जेंटाइन ऐंडीज में दुर्घटनाग्रस्त हुए एक विमान के 14 लोग बचे मिले.
अजीबोगरीब रिवाज लड़कियों की बॉडी पर परोसते हैं खाना, देखें ऐसे ही कई चौकानें वाले रेस्तरां
2010: आज ही के दिन 2010 में अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने समलैंगिकता से जुड़े कानून पर दस्तखत कर सेना में समलैंगिकों के लिए रास्ता साफ कर दिया.