21वीं सदी के तीसरे दशक की Tata Safari अब नए अवतार में Tata Gravitas के रूप में इस महीने होगी लॉन्च, देखें फीचर्स

Tata motors की कभी सबसे ज्यादा पॉप्युलर SUV मानी जाने वाली Tata Safari ने हर दशक में खुद को नए अवतार में पेश किया और अब 21वीं सदी के तीसरे दशक यानी साल 2021 में वह एक नए नाम और अवतार के साथ आ रही है, जो कि Tata Gravitas है। टाटा मोटर्स ने अपनी अपकमिंग 7 सीटर एसयूवी टाटा ग्रैविटास को टाटा सफारी का नेक्स्ट जेनरेशन मॉडल बताते हुए रिवील किया है और यह धांसू एसयूवी अगले कुछ दिनों में भारत में लॉन्च कर दी जाएगी। टाटा ग्रैविटास लॉन्च का लंबे समय से इंतजार हो रहा है और कंपनी ने पिछले साल ऑटो एक्सपो में Tata Gravitas को दुनिया से रूबरू कराया था।


टाटा की सबसे महंगी SUV
टाटा मोटर्स ने बुधवार 6 जनवरी को अपने आइकॉनिक ब्रैंड Safari के बारे में बताया कि इसका प्रोडक्शन मॉडल Tata Gravitas है और इसकी जल्द ही बुकिंग शुरू होने वाली है। माना जा रहा है कि यह एसयूवी टाटा मोटर्स की सबसे महंगी एसयूवी होगी। फिलहाल Tata Harrier कंपनी की सबसे महंगी एसयूवी है, जिसके टॉप वेरियंट की कीमत 20 लाख रुपये से ज्यादा है।

6 और 7 सीट ऑप्शन के साथ
New Tata Safari मानी जाने वाली Gravitas 7 Seater के बारे में कंपनी का दावा है कि यह फुल साइज एसयूवी इंटीरियर, डिजाइन और टेक्नॉलजी के साथ ही परफॉर्मेंस के मामले में धांसू है और कंपनी ने इसे लेटेस्ट OMEGARC प्लैटफॉर्म पर डिवेलप किया है, जिसपर Land Rover की कारें डिवेलप की जाती हैं। कंपनी टाटा ग्रैविटास को 6 और 7 सीट ऑप्शन में लॉन्च करेगी और इस कार का MG Hector Plus 7 Seater और महिंद्रा की अपकमिंग एसयूवी New Mahindra XUV500 2021 जैसी कारों से मुकाबला होगा

पावरफुल इंजन
2021 Tata Safari कहें या Tata Gravitas की लंबाई, चौड़ाई और ऊंचाई टाटा हैरियर से ज्यादा होगी। हालांकि, डिजाइन के मामले में कुछ हद तक हैरियर से मिलती-जुलती होगी। इस कार में 2.0 लीटर डीजल इंजन लगा होगा, जो कि 170bhp तक की पावर और 350Nm का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। टाटा ग्रैविटास को 6 स्पीड मैनुअल और 6 स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ लॉन्च किया जाएगा

LIVE TV