कई एडवांस्ड फिचर से लैस है XL6 का न्यू मॉडल, Maruti Suzuki जल्द करेगी लॉन्च

(अराधना)

अगर आप नई कार खरीदने की प्लानिंग कर रहे है, तो ये आपके लिए काम की खबर है। Maruti Suzuki जल्द ही अपनी एक्स्ट्रा लार्ज स्पेस वाली कार XL6 का नया मॉडल पेश करने जा रही है। कंपनी अपनी ये 6 सिटर कार 21 अप्रेल को लॉन्च करेगी। बता दें कि इसकी बुकिंग पहले से ही शुरू कर दी गई है। आप अपनी बुकिंग कंपनी के वेबसाइट या शोरूम पर जाकर करा सकते है। जिसके लिए आपको 11 हजार का टोकन अमाउंट जमा करना होगा।

रिपोर्ट के मुताबिक इसमें कई नए और एडवांस्ड फिचर्स दिए गए है। ये कार अब पहले से ज्यादा लग्जरी होगी। XL6 में बलेनो के जैसा 360 डिग्री कैमरा मिलेगा, जिससे कार के अंदर स्क्रीन पर चारों तरफ का नजारा देख सकते है। इस फीचर की मदद से कार को बैक करने या पार्क करने में मदद मिलेगी। इसमें ऑल-न्यू इन्फोटेनमेंट सिस्टम भी मिलेगा। हालांकि, इसकी स्क्रीन साइज को लेकर अभी कोई जानकारी नही दी गई है। कार के इंटीरियर को बेहतर बनाने के लिए बैजिंग लाइट भी देखने को मिल सकती है।

16-इंच के बड़े और दमदार अलॉय मिलेंगे  

कार में 16-इंच के दमदार और बड़े अलॉय व्हील  भी दिए गए है। इससे कार देखने में न सिर्फ शानदार लगेगी बल्कि कार को मजबूती भी मिलेगी। अलॉय में डुअल-टोन का ऑप्शन भी मिलेगा। कार की फ्रंट ग्रिल को भी रिवाइज किया गया है। नए मॉडल में इसे बंपर के साथ बेहतर कनेक्ट किया गया है। कार की ऑफिशियल टीज़र के अनुसार इसमें कई कनेक्टेड फीचर्स उपलब्ध है। कार को स्मार्टफोन एप के मदद से भी अनलॉक किया जा सकेगा। साथ ही इंजन को भी फोन से स्टार्ट कर सकते है।

1.5-लीटर का डुअल-जेट पेट्रोल इंजन मिलेगा
इस प्रीमियम मल्टी पर्पज व्हीकल (MPV) में मारुति सुजुकी का नया K15C 1.5-लीटर डुअल-जेट पेट्रोल इंजन मिलेगा। मौजूद मॉडल में K15B 1.5-लीटर इंजन मिलता है। नया इंजन 115hp का पावर जनरेट करेगा। ये 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से कनेक्ट किया जाएगा। पुराने मॉडल में 4-स्पीड गियरबॉक्स मिलता है। डुअल-जेट टेक्नोलॉजी की वजह से यह बेहतर माइलेज भी देता है।

कितनी है न्यू XL6 की कीमत

कंपनी की तरफ से XL6 की कीमत के बारे में कोई जानकारी नही दी गई है। मौजूद मॉडल की एक्स-शोरूम कीमत 10.14 लाख से 12.02 रुपए तक है। भारतीय बाजार में नई XL6 का मुकाबला किआ कार्नेस, महिंद्रा मराजो के साथ होता है। वहीं, टॉप एंड वैरिएंट का सीधा मुकाबला टोयोटा की इनोवा क्रिस्टा से होता है। कुछ रिपोर्ट से पता चलता है कि कंपनी नए मॉडल के बेस वैरिएंट की कीमत में ज्यादा अंतर नहीं रखेगी, लेकिन टॉप वैरिएंट की कीमत ज्यादा होगी।

LIVE TV