ये है 2019 का ट्रेलर… गुजरात-हिमाचल के बाद त्रिपुरा की हैट्रिक, ‘लेफ्ट’ किनारे अब भाजपा ही राइट

नई दिल्ली। त्रिपुरा की विजय ने पिछले 25 वर्षों के बीजेपी खेमे के सूखे को ख़त्म कर एक नए युग का आगाज़ किया है। बीजेपी ने इसे 2019 लोकसभा चुनाव का ट्रेलर करार दिया है। बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष शाह ने कहा कि इन नतीजों से साफ है कि कांग्रेस को जनता ने पूरी तरह से नकार दिया है और लेफ्ट अब देश के किसी भी हिस्से के लिए राइट नहीं है।

मौत से भी बदतर दशा बना गई ये दवा, 37 लोगों की जिंदगी बेज़ार

2019 लोकसभा चुनाव

दिल्ली में आयोजित एक प्रेस वार्ता में शाह ने कहा, ‘2018 में गुजरात और हिमाचल के बाद त्रिपुरा हमारी हैट्रिक है। यह 2019 लोकसभा चुनाव का ट्रेलर भी है। यह केंद्र की मोदी सरकार की नीतियों की जीत है।’

काम कर गया भाजपा का प्लान ‘बी’, नगालैंड में भी लहराएगा भगवा

त्रिपुरा की जनता ने वोट देकर विकास यात्रा पर मुहर लगाई है। देश के हर हिस्से में विकास की राजनीति को समर्थन मिला है। केंद्र से त्रिपुरा को काफी मदद दी जाती रही है लेकिन सरकार ने लोगों के विकास के लिए कोई काम नहीं किया।

शाह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान यह भी कहा कि बीजेपी का स्वर्णिम युग आना अभी बाकी है। पूर्वोत्तर में जीत के बाद बीजेपी का अखिल भारतीय रूप सबके सामने आया है।

कांग्रेस पर हमला बोलते हुए शाह ने कहा कि तीनों राज्यों में कांग्रेस को जनता ने नकारा है। उन्होंने कहा कि तीन राज्यों में से दो राज्यों में बीजेपी सरकार बनाने जा रही है मेघालय में कांग्रेस को बहुमत नहीं मिला है। विधायक जिसका समर्थन करेंगे, उसी की सरकार बनेगी। विधायक के तोड़फोड़ से सरकार नहीं बनेगी।

देखें वीडियो :-

LIVE TV