2,000 रुपये के अंदर खरीदें बेस्ट ट्रू वायरलेस ईयरफोन्स
इस साल ट्रू वायरलेस ईयरफोन्स सेगमेंट में काफी प्रोडक्ट्स देखने को मिले हैं. ढेरों कंपनियों ने अपने TWS ईयरफोन्स इस साल बाजार में उतारे हैं. शुरुआत में ऐसे ईयरफोन्स महंगे होते थे, लेकिन अब बजट में भी अच्छे प्रोडक्ट्स आने शुरू हो गए हैं. ऐसे में अगर आप भी वायर की झंझट से आजाद होकर नए TWS ईयरफोन्स खरीदना चाहते हैं तो हम आपको यहां आपको 2,000 रुपये तक मिलने वाले अच्छी डिवाइसेज की लिस्ट बता रहे हैं.
1. Redmi Earbuds 2C
इन रेडमी ईयरबड्स की कीमत 1,299 रुपये है. चार्जिंग केस के साथ इस डिवाइस में 12 घंटे तक की बैटरी मिलती है. इनमें टच कंट्रोल्स भी मिलते हैं. ये कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ 5.0 के साथ आते हैं.
2. boAt Airdopes 131
ऑडियो कंपनी बोट के इन TWS ईयरफोन्स की कीमत भी 1,299 रुपये है. ये काफी लाइटवेट हैं और इनमें 12 घंटे तक की बैटरी मिलती है. कनेक्टिविटी के लिए इस डिवाइस में ब्लूटूथ 5.0 का सपोर्ट मौजूद है. दोनों बड्स में 13mm के ड्राइवर्स दिए गए हैं.
3. OPPO Enco W11
ओप्पो की वेबसाइट पर फिलहाल इन बड्स को 1,799 रुपये में ऑफर किया जा रहा है. इनमें 20 घंटे तक की बैटरी मिलती है. ये एन्हांस्ड बेस के साथ आते हैं. कनेक्टिविटी के लिए इनमें भी ब्लूटूथ 5.0 का सपोर्ट मिलता है. ये बड्स AAC ऑडियो सपोर्ट के साथ आते हैं और इनमें 8mm ड्राइवर्स का इस्तेमाल किया गया है.
4. Noise Shots Nuvo
इस डिवाइस की कीमत 1,999 रुपये है. कंपनी के दावे के मुताबिक इसे महज 10 मिनट चार्ज कर 80 मिनट तक गाने सुने जा सकते हैं. ये बड्स काफी लाइटवेट हैं और कंपनी ने इस डिवाइस में कनेक्टिविटी ब्लूटूथ 5.0 का सपोर्ट दिया है. ये एंड्रॉयड और iOS दोनों के साथ कॉम्पैटिबल है और इनमें वॉयस असिस्टेंट का सपोर्ट भी दिया गया है.
5. Realme Buds Q
रियलमी के इन ट्रू वायरलेस ईयरबड्स की कीमत 1,999 रुपये है. इनमें 20 घंटे तक की बैटरी मिलती है. खास बात ये है कि इसमें Jose Levy ने डिजाइन किया है. इन बड्स में सुपर लो-लैटेंसी गेमिंग मोड, टच कंट्रोल्स, ब्लूटूथ 5.0 और 10mm लार्ज ड्राइवर्स जैसे फीचर्स मिलते हैं. ये प्रोडक्ट ब्लैक, वाइट और येलो वाले तीन कलर ऑप्शन में आता है.